'रेड 2' टीजर: अजय देवगन और रितेश देशमुख का दमदार अवतार, नए शहर में सबसे बड़ी बाजी खेलने पहुंचे अमय पटनायक
Updated on
28-03-2025 02:13 PM
अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म 'रेड 2' का टीजर रिलीज कर दिया है। एक बार फिर IRS अधिकारी अमय पटनायक बन एक्टर ने धमाकेदार वापसी की है। इस बार वह नए शहर में नई फाइल और नए केस के साथ पहुंच चुके हैं। यह अमय पटनायक की 74वीं रेड है, जिसमें 4200 करोड़ रुपये जब्त किए जाएंगे।'रेड 2' के टीजर की शुरुआत एक बाइक वाले शॉट से शुरू होती है। पीछे से एक आवाज आती है, ये टैक्स का मामला फाइल देकर तभी के तभी सुलझाया जा सकता था। फिर दूसरा शख्स बोलता है- क्या जरूरत थी ये सरकारी अफसर के लिए राजा जी की फौज बुलाने की?