तमाम रियलिटी शोज के कंटेस्टेंट रह चुके राहुल महाजन अपनी पत्नी से तलाक ले रहे हैं। कजाकिस्तान मॉडल नताल्या इलीना से उनकी शादी हुई थी और अब दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। 'ईटाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक चार साल तक शादीशुदा रहने के बाद इस कपल ने पिछले साल तलाक के लिए अर्जी दी थी। अब एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि इससे पहले राहुल महाजन की शादी डिंपी गांगुली से हुई थी और उनसे भी उनका तलाक हो गया। अब किसी और से डिंपी की शादी हो चुकी है।
कपल के करीबी सूत्र ने 'ईटाइम्स' को बताया, 'शुरुआत से ही दोनों के बीच कई मुद्दे थे। हालांकि, उन्होंने अपनी शादी को जितना संभव हो सका, खींचा। पिछले साल वे अलग हो गए और तलाक के लिए अर्जी दी है।' दोनों ने पिछले साल कागजी कार्रवाई दायर की थी, यह साफ नहीं है कि तलाक हो चुका है या यह अभी तक प्रोसिडिंग चल रही है। नताल्या राहुल की तीसरी पत्नी थीं। इससे पहले उनकी शादी 2006-2008 तक श्वेता सिंह और बाद में डिंपी गांगुली से हुई थी, जिनसे उनकी मुलाकात रियलिटी शो 'राहुल दुल्हनिया ले जाएगा' में हुई थी। डिंपी और राहुल ने 2010 में शादी की और 2015 में अलग हो गए।
फिर से प्यार तलाश रहे हैं राहुल महाजन
Rahul Mahajan के एक करीबी दोस्त ने बताया कि अपने तीसरे तलाक के बाद उनकी तबीयत ठीक नहीं है। वे आगे कहते हैं, 'ब्रेकअप के बाद वह बिल्कुल टूट गए थे। अब वह ठीक हैं। वह फिर से सब अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले साल उनकी हालत बहुत अच्छी नहीं थी। अब, वह प्यार पाने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने यह भी फैसला किया है अपने पिछले अनुभवों के कारण अपने निजी जीवन के बारे में बात नहीं करेंगे।'
राहुल और नताल्या ने साधी चुप्पी
वैसे राहुल महाजन ने न तो रिपोर्ट का खंडन किया और न ही इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना चाहता हूं। मैं किसी भी चीज पर कमेंट नहीं करना चाहूंगा। मेरी निजी जिंदगी में क्या हो रहा है, इस पर मैं अपने दोस्तों से भी बात नहीं करता हूं।' Natalya Ilina ने भी इस पर कुछ नहीं कहा। राहुल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के कई सीज़न में दिखाई दिए हैं और आखिरी बार उन्हें नताल्या के साथ 'स्मार्ट जोड़ी' में देखा गया था।