आर माधवन के बेटे वेदांत का एक वीडियो एक ड्राइविंग सेंटर के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में वेदांत लाइसेंस पाने के लिए ड्राइविंग सीखते दिख रहे हैं और वो भी किसी ऐसी-वैसी गाड़ी पर नहीं बल्कि पॉर्श कार पर, जो दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक मानी जाती है।
इस वीडियो में स्विमिंग चैंपियन वेदांत ड्राइव करना सीख रहे हैं। एक दुबई बेस्ट ड्राइविंग स्कूल Galadari Motor Driving Centre ने वेदांत का वीडियो शेयर किया है जिसमें पॉर्श के अंदर वेदांत अपने इंस्ट्रक्टर के साथ बैठे दिख रहे हैं। हालांकि, कई लोगों को ये बाद हजम नहीं हो रही कि वेदांत पॉर्श से कैसे ड्राइविंग सीख रहे हैं।
'मैं ये अमेजिंग पॉर्श ड्राइव करने जा रहा हूं'
इस वीडियो में वेदांत कहते दिख रहे हैं, 'हाय, मैं वेदांत माधवन हूं और आज में Galadari मोटर ड्राइविंग स्कूल में हूं। मैंने अभी-अभी अपना थ्योरी एग्जाम पास किया है और अब मैं अपने शानदार इंस्ट्रक्टर के साथ हूं। मैं यहां ड्राइव सीखने जा रहा हूं। मैं ये अमेजिंग पॉर्श ड्राइव करने जा रहा हूं और अब लाइसेंस पाने का इंतजार नहीं कर सकता।'
एक ने लिखा- मारुति 800 चैट से बाहर हो गई
इस वीडियो को देखकर अब लोगों को पॉर्श कार देखकर उलझन हो रही है और यही बात उनके कॉमेंट में भी नजर आ रहा है। लोगों ने अलग-अलग बातें कही हैं। एक ने कहा- f****** PORSCHE इसी के साथ रोने वाली इमोजी बनाई है। एक अन्य ने कहा- ओके, मैंने ड्राइविंग सीखी है मारुति 800 पर और इसी के साथ लाफिंग इमोजी शेयर किया है। एक ने लिखा- मारुति 800 चैट से बाहर हो गई।
एक ने कहा है- दुबई में ये कॉमन है
एक अन्य ने कहा- तो आप कह रहे हैं कि आपने ड्राइविंग पॉर्श पर सीखी, क्या मैं अकैला हूं जिसनें मारुति 800 या ऑल्टो पर सीखी है? हालांकि एक ने कहा है- दुबई में ये कॉमन है, अगर आपकी सैलरी एवरेज से ऊपर है तो आमतया प्रीमियर कार ही मिलते हैं। बता दें कि आर माधवन के बेटे वेदांत ने स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए पांच गोल्ड मेडल जीते हैं। वेदांत ने अप्रैल में मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था।