जब विवादों से भरे रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2' का प्रीमियर होना बाकी था, तो शो के फैंस को आश्चर्य हुआ कि इस सीज़न में उन्हें क्या नया देखने को मिलेगा और शो में किस तरह के कंटेस्टेंट्स आएंगे। जहां यूट्यूबर अभिषेक मल्हान, अविनाश सचदेव, जिया शंकर और पूजा भट्ट जैसी कई लोकप्रिय हस्तियों ने शो में एंट्री की, वहीं एक नाम ऐसा भी था जिसने दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बढ़ा दी। ये थे सोशल मीडिया सेंसेशन पुनीत सुपरस्टार, लेकिन पुनीत के साथ अब कुछ ऐसा हुआ है जिसने उनके फैंस को सोच में डाल दिया है।
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर Puneet Superstar ने अपनी एंट्री से पहले ही कई वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया था। शो के फैंस उनके अनोखे एटिट्यूड को देखते हुए ये जानने को बेकरार थे कि वो शो में आखिर क्या करेंगे। हालांकि उनकी एंट्री के 24 घंटे के भीतर उन्हें शो से हटा दिया गया था। वह एक बार फिर एक और चौंकाने वाली वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। पुनीत ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खो दिया है, जिससे उन्हें और उनके फैंस को निराशा हुई है। दरअसल पुनीत का इंस्टा अकाउंट डिलीट हो गया है।
फैंस को आ गया गुस्सा
'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम पुनीत के फैंस ने अपना गुस्सा व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। एक यूजर ने लिखा, 'हम लॉर्ड पुनीत को वापस चाहते हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'क्या यह सच है कि इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी पुनीत सुपरस्टार ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खो दिया है।' सोशल मीडिया पर पुनीत की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह अपने फनी वीडियो से अपने फॉलोअर्स का मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं।
कौन हैं पुनीत सुपरस्टार?
पुनीत सुपरस्टार को टिकटॉक से प्रसिद्धि मिली लेकिन ऐप पर रोक लगने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना शुरू कर दिया जिससे उन्हें और अधिक लोकप्रियता मिली। उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में भाग लिया लेकिन एक दिन के भीतर ही बाहर हो गए। अपने निष्कासन पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'वो डर गए कि पुनीत सुपरस्टार शो जीत जाएगा और 12 घंटे के अंदर मैंने दर्शकों का दिल जीत लिया था, मैंने कोई गलती नहीं की है इसलिए मुझे कोई अफ़सोस नहीं है।'