'बाहुबली' फेम प्रभास की हाल ही में फिल्म 'आदिपुरुष' आई थी। जिसकी भर-भरकर आलोचना हुई थी। इस वजह से वह खबरों में भी छाए हुए थे। अब वह एक बार फिर चर्चा में हैं। मगर अपनी अगली फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की वजह से। उनके फैन्स ने USA में एक कार रैली निकाली है। मूवी की पहली झलक के रिलीज होने के पहले फैन्स ने ऐसा किया है। भारत में जहां इसकी झलक 21 जुलाई को दिखाई जाएगी। वहीं, अमेरिका में 20 जुलाई को ही फैन्स को दिखाया जाएगा।
वीडियो प्रोडक्शन हाउस के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। जिसमें फैन्स फिल्म के पोस्टर की प्रिंटेट टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं। और सैकड़ों गाड़ियों से K लेटर लिखकर अपना प्यार जता रहे हैं। कुछ लड़कियां चिल्लाकर एक्टर प्रभास को आई लव यू भी बोल रही हैं। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म तो अगले साल रिलीज होगी। लेकिन उसके पहले इस मूवी की पहली झलक को लेकर फैन्स का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।
दीपिका पादुकोण का लुक रिवील
हालांकि पहले इस फिल्म की तरफ से दीपिका पादुकोण का लुक शेयर किया गया था। इसमें एक्ट्रेस का क्लोजअप शॉट नजर आ रहा था। लेकिन उनका रोल क्या है, क्या कहानी है, कुछ भी उनके चेहरे से जाहिर नहीं हो रहा था। बस इन्टेंस लुक के कारण यही फैन्स कयास लगा रहे थे कि इसमें खूब एक्शन देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी कुछ भी कहना सही नहीं।
'प्रोजेक्ट के' की स्टार कास्ट
Project K में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी नजर आएंगे। ये सभी इंडस्ट्री से दिग्गज एक्टर्स हैं। ऐसे बड़े-बड़े सितारों के एक ही फिल्म में होने से फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। वह अब 20 और 21 जुलाई का इंतजार कर रहे हैं। नाग अश्विन की डायरेक्टेड ये फिल्म साई-फाई फिल्म है, जो कि 2024 में रिलीज होगी।