गिरती कमाई के बावजूद फायदे में है 'भूल भुलैया 3'
यहां एक बात यह भी सझना जरूरी है कि 'भूल भुलैया 3' की कमाई में भी दिवाली वाले पहले वीकेंड के बाद लगातार गिरावट आई है। लेकिन यह फिल्म शाम और रात के शोज में बढ़िया कारोबार कर रही है। 'सिंघम अगेन' के 400 करोड़ के बजट के मुकाबले इसकी लागत भी कम है। इसलिए यह बेहतर स्थिति में है। अब दूसरे वीकेंड में कमाई में और इजाफा होगा और यकीनन रविवार को यह फिल्म 'हिट' का टैग ले लेगी।
'भूल भुलैया 3' वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 8
वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो यहां 'भूल भुलैया 3' का जोर बहुत ज्यादा नहीं है। 'सिंघम अगेन' की तरह ही यह भी विदेशों में ठीक-ठाक कमाई ही कर पा रही है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 8 दिनों में करीब 253 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है।