राज कुंद्रा अश्लील फिल्मों के बनाने और ऐप पर डिस्ट्रीब्यूशन मामले में जेल की हवा खा चुके हैं। राज कुंद्रा को 63 दिनों तक आर्थर रोज जेल में रहना पड़ा था। खबर है कि अपने जेल में बिताए उन दिनों पर अब राज कुंद्रा फिल्म बनाने जा रहे हैं। साल 2021 सितम्बर में राज कुंद्रा इस कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे थे। राज पर अश्लील फिल्में बनाने और ऐप के जरिए डिस्ट्रीब्यूशन के मामले में जेल की सजा भुगत चुके हैं। हालांकि, बड़ी मुश्किल से उनकी जमानत हुई है।
राज कुंद्रा पर पर हॉटशॉट्स नाम के ऐप के जरिए अश्लील फिल्मों को डिस्ट्रीब्यूट और प्रड्यूस करने का आरोप था। हाल ही में कुंद्रा ने कुछ समय पहले इस मामले पर अपनी चुप्पी भी तोड़ी थी। राज ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'आज से ठीक 1 साल पहले मैं जेल से बाहर आया था। वक्त वक्त की बात है, मेरे साथ न्याय होगा और जल्द ही सच बाहर आएगा। मेरे फैंस का शुक्रिया और ट्रोल्स का ज्यादा बड़ा शुक्रिया क्योंकि उन्होंने मुझे और मजबूत बनाया है।'
फिल्म में जेल के अंदर बिताए राज कुंद्रा के उन बुरे दिनों की कहानी होगी
पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया है कि राज कुंद्रा के 63 दिन वाले जेल की कहानी पर अब फिल्म बन रही है। वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से कहा है कि राज कुंद्रा की लाइफ की इस कॉन्ट्रोवर्सी पर काम और मेकर्स अपने फआइनल स्टेज पर हैं। बताया गया है कि ये फिल्म राज कुंद्रा के उस आर्थर जेल में बिताए दिनों की कहानी होगी, जहां आपराधियों और आरोपियों की भीड़ सबसे अधिक होती है। सूत्र ने ये भी बताया है कि इस फिल्म में राज कुंद्रा खुद एक्टिंग करते दिखेंगे।
जेल में बिताए दिनों से लेकर बेल तक की पूरी कहानी
हालांकि, फिल्म को डायरेक्ट कौन कर रहे हैं, इसे अभी जाहिर नहीं किया गया है। बताया ये भी गया है कि राज कुंद्रा प्रॉडक्शन से लेकर स्क्रिप्ट तक के सारे काम में खुद इन्वॉल्व रहेंगे। इस फिल्म में राज पर आरोपों की शुरुआत को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स से लेकर जेल में बिताए दिनों और बेल तक की कहानी होगी।