शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के कथित ड्रग्स मामले की जांच के दौरान एक सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें किरण गोसावी नाम का एक शख्स एक्टर के बेटे के साथ नजर आ रहा था। अब रिश्वत मामले में आरोपी पूर्व इंटेलिजेंस ऑफिसर आशीष रंजन ने किरण गोसावी को लेकर ही कुछ नई जानकारियां दी हैं। उन्होंने कहा है कि किरण को इस केस में एनसीबी के अधिकारी रहे समीर वानखेड़े के अप्रूवल के बाद शामिल किया गया था। अब ये बातें वानखेड़े के उस बयान के साफ उलट साबित हो रही हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि गोसावी से उनकी पहचान ड्रग्स केस के भंडाफोड़ वाले दिन हुई थी। मामले की आंतरिक जांच के दौरान इसमें कई खामियां नजर आ रही हैं।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस में एनसीबी (Narcotics Control Bureau) ऑफिसर समीर वानखेड़े इस वक्त रिश्वतखोरी का आरोप झेल रहे हैं। पूर्व इंटेलिजेंस ऑफिसर ने कुछ ऐसी जानकारियां दी हैं जो इस बात की ओर इशारा करता है कि ड्रग्स केस को सेटअप किया गया था।
'किरण गोसावी को वानखेड़े के अप्रूवल के बाद शामिल किया गया था'
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रग्स केस में एनसीबी अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई केस में आरोपी रहे अधिकारी आशीष रंजन प्रसाद ने कथित तौर पर कहा है कि केस में गवाह बने किरण गोसावी को वानखेड़े के अप्रूवल के बाद इस केस में शामिल किया गया था।
'ये गवाह वानखेड़े के निर्देश के बाद वहां पहुंचे थे'
ड्रग्स केस जांच टीम का हिस्सा रहे थे आशीष जिन्होंने सीबीआई को बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस वक्त क्रूज शिप से आरोपी को पकड़ा गया उसी वक्त उन्होंने गोसावी, प्रभाकर सेल और बीजेपी पार्टी वर्कर मनीष भानुशाली के बारे में भी पूछताछ की थी। इसके बाद ही उन्हें ये बताया गया था कि ये गवाह वानखेड़े के निर्देश के बाद वहां पहुंचे थे। उन्होंने यही बात वानखेड़े से भी पूछी थी तो उन्होंने कहा था कि वो उनलोगों को जानते हैं।
ये आरोप वानखेड़े के दिए बयान के ठीक उलट
ये आरोप वानखेड़े के दिए बयान के ठीक उलट हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे ड्रग्स केस के भंडाफोड़ वाले दिन ही उनकी पहचान गोसावी, सैल और भानुशाली से हुई थी। एक केस में रिश्वत मामले की आंतरिक जांच के लिए बनी SIT ने पाया है कि केस से जुड़ी कई खामियां हैं। यहां तक कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कस्टडी में लेने की बात ये साबित करती है कि इस भंडाफोड़ के साथ समझौता किया गया था और इसे जानबूझकर तैयार किया गया था।
कोर्ट से आर्यन को मिली क्लीन चिट
आंतरिक जांच के बाद आर्यन के खिलाफ एनसीबी ने इस केस को रद्द किया और सबूतों की कमी की वजह से कोर्ट की तरफ से उन्हें क्लीन चिट दे दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी गोसावी ने सर्कुलेट की थी और ये भी जांच प्रक्रिया की खामियों को दर्शाती है। एनसीबी ऑफिस से आरोपी के साथ गवाह की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल होना अपने आपमें एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।
शाहरुख से 25 करोड़ रुपये रिश्वत का आरोप
रिपोर्ट में आगे ये भी बताया गया है कि एनसीबी की स्पेशल जांच टीम ने इस मामले में किए गए दावों की जांच करने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी जमा किए गए थे। हालांकि, एनसीबी ने फाइल्स दी थीं वो करप्ट थीं और डीवीआर और हार्ड डिस्क भी अलग थीं। सीबीआई ने वानखेड़े, आशीष और पुलिस सुप्रीन्टेंडेंट विश्व विजय सिंह के अलावा दो अन्य प्राइवेट पर्सन किरण गोसावी और सानविल डिसूज़ा को लेकर किसी भी तरह के डेवलमेंट को लेकर कॉमेंट करने से इन्कार कर दिया। क्रूज शिप ड्रग्स मामले में आर्यन खान को फंसाने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में इन लोगों पर मुकदमा चल रहा है।