संजय दत्त के बर्थडे पर मान्यता ने शेयर किया वीडियो, शादी से लेकर कई और अनदेखी तस्वीरें
Updated on
29-07-2023 03:23 PM
संजय दत्त आज शनिवार को अपना 64वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उनकी हमसफर मान्यता दत्त ने उनके लिए प्यार भरा पोस्ट किया है। इस पोस्ट में संजय और मान्यता की कई अनदेखी और खूबसूरत तस्वीरें भी नजर आ रही हैं।
मान्यता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें संजय दत्त के साथ उनकी ढेर सारी अनदेखी तस्वीरें हैं। मान्यता ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेस्टेस्ट हाफ। आप जो कुछ मेरे लिए करते हैं उसकी सराहना शब्दों में नहीं की जा सकती है। इतने अद्भुत होने के लिए आपका शुक्रिया। आपके होने के लिए धन्यवाद। ज्यादा कुछ नहीं बस आपकी लाइफ में अच्छे की कामना करती हूं। आपका आने वाला साल शानदार हो और आप कई और प्रेरणादायक बेंचमार्क बनाएं। आपके खूबसूरत जीवन का हिस्सा बनकर खुशी महसूस करती हूं।' दोनों की शादी साल 2008 में हुई थी
बता दें कि संजय दत्त और मान्यता ने साल 2008 में शादी रचाई थी। दोनों की शादी का पता सबको तब लगा जब उनकी शादी की तस्वीरें मीडिया में वायरल होने लगीं। दोनों अब 10 साल के बच्चे के पैरेंट्स बन चुके हैं।संजय दत्त के हाथ में इस वक्त कई फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो'The Virgin Tree' के अलावा संजय दत्त एक और फिल्म में नजर आएंगे जिसमें उनक साथ अरशद वारसी भी दिखेंगे। इसके अलावा विजय की फिल्म 'थलापति 67' का भी हिस्सा बनने जा रहे हैं संजय।