पाइरेसी से भारत को 24.63 हजार करोड़ का नुकसान:1980 से शुरू हुई पाइरेसी का वीसीआर

Updated on 30-08-2022 05:53 PM

तमिलरॉकर्स वेब सीरीज सोनी लिव पर रिलीज हो चुकी है। ये सीरीज गैरकानूनी तरीके से सालों से चली आ रही पाइरेसी के काले धंधे पर बनी है। पाइरेसी, मतलब किसी कॉपीराइट वाली फिल्म, कंटेंट या वीडियो को गैरकानूनी तरीके से सर्कुलेट करना।

सुनने में ये एक छोटा सा शब्द और छोटी सी प्रोसेस लगती है, लेकिन इससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अरबों रुपए का नुकसान होता है। ऑनलाइन फिल्मों की पाइरेसी से ओटीटी प्लेटफॉर्म को 2022 में 24.63 हजार करोड़ (3.08 बिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ है, जबकि पाइरेसी करने वाला भारत दुनिया में यूएस और रशिया के बाद तीसरा सबसे बड़ा देश है।

सख्त कानून और नियम होने के बावजूद भारत में धड़ल्ले से पाइरेसी हो रही है। हाल ही में, लाल सिंह चड्डा और लाइगर जैसी बड़ी फिल्में पाइरेसी का शिकार हो गईं। वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जी एंटरटेनमेंट भी पाइरेसी से रेवेन्यू में कमी आने पर साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं।

पाइरेसी में सबसे ज्यादा 62 प्रतिशत का उछाल कोरोना काल में आया, जबकि इसकी शुरुआत 80 के दशक में तब हुई, जब देश में वीसीआर प्लेयर आया। पहले केबल टीवी, सीडी, डीवीडी, इंटरनेट पाइरेसी का सोर्स थे, लेकिन अब टेलीग्राम पाइरेसी का सबसे बड़ा टूल बनता जा रहा है।

आज पाइरेसी से जूझ रही इंडस्ट्री के बीच आइए एक नजर डालते हैं पाइरेसी की शुरुआत, इसकी नींव और इससे हो रहे बड़े नुकसान पर-

ऑनलाइन पाइरेसी से ओटीटी को होगा 24.63 हजार करोड़ (3.08 बिलियन डॉलर) का नुकसान

हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने बेंगलुरु साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके प्लेटफॉर्म के कंटेंट की पाइरेसी की जा रही है। इससे उनके रेवेन्यू में गिरावट आई है।

इस प्लेटफॉर्म द्वारा तमिल टीवी, तमिलरॉकर्स, तमिलब्लास्टर और पीकाशो टीवी ऐप के खिलाफ शिकायत की है। इन प्लेटफॉर्म पर करीब 6.2 करोड़ (62 मिलियन) यूजर्स हैं, जो पायरेटेड फिल्में देखते हैं, जिससे सीधे ओरिजिनल फिल्मों को नुकसान होता है।

डिजिटल टीवी रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार ओटीटी प्लेटफॉर्म को साल 2022 में पाइरेसी से करीब 24.63 हजार करोड़ (3.08 बिलियन डॉलर) का नुकसान होगा।

इससे पहले जी एंटरटेनमेंट ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 में रिलीज हुई फिल्म राधे की पाइरेटेड कॉपी वॉट्सऐप और टेलीग्राम पर सर्कुलेट की जा रही है।

कोरोना काल से चरम पर पहुंची पाइरेसी

साल 2020 में कोविड आते ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ब्रेक लग गया। फिल्मों की रिलीज और शूटिंग रोक दी गई। इस बीच सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही फिल्में रिलीज हुईं। वेबसाइट MUSO की रिपोर्ट के अनुसार थिएटर बंद होने से भारत में मार्च 2020 के मुकाबले सितंबर 2020 में पाइरेसी 62% बढ़ गई।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
मलयालम साहित्य के दिग्गज और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एमटी वासुदेवन नायर का केरल के कोझिकोड के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बुधवार को निधन हो गया। वह 91 साल के थे।…
 26 December 2024
कटरीना कैफ और विक्की कौशल को बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक माना जाता है। दोनों ने 25 दिसंबर को क्रिसमस साथ में सेलिब्रेट किया। इस मौके पर कटरीना…
 26 December 2024
टीवी एक्टर रोहिताश्व गौर ने 'भाबी जी घर पर हैं' सीरियल में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है। अब उनकी बेटी गीति भी उनके नक्शे कदम…
 26 December 2024
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग पर मची भगदड़ के बाद तेलुगू फिल्ममेकर्स को कड़ा संदेश दिया है। टॉलीवुड के निर्देशकों, निर्माताओं…
 23 December 2024
बॉक्‍स ऑफिस पर रविवार को जहां अल्‍लू अर्जुन की 'पुष्‍पा 2' ने नया इतिहास रच दिया है, वहीं शुक्रवार को रिलीज हई 'वनवास' की हालत पस्‍त है। 'गदर 2' फेम…
 23 December 2024
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट 'दिल-लुमिनाटी' को लेकर काफी चर्चा में रह रहे हैं। हाल ही में चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट के दौरान विवाद के बाद अब मुंबई…
 23 December 2024
'बिग बॉस 18' की गेस्ट कंटेस्टेंट बनने के बाद 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' फेम शालिनी पासी 'वीकेंड के वार' पर नजर आईं। सलमान खान ने इस शो को…
 23 December 2024
सिंगर मीका सिंह विवादों में रहने का कौई मौका नहीं छोड़ते हैं। उनका कहना है कि अच्छी हो या बुरी, बात उनके ही बारे में होनी चाहिए। एक इंटरव्यू में…
 23 December 2024
भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में जयदीप अहलावत का फर्स्ट लुक रिवील किया गया…
Advt.