टीवी के सबसे फेमस सीरियल्स में से एक 'कुंडली भाग्य' में ऋषभ का किरदार काफी चर्चित है। इसे ओक्टर मनित जौरा प्ले करते हैं, जिन्होंने शादी कर ली है। मनित ने 9 जुलाई को गुपचुप तरीके से अपनी ग्रीक पार्टनर एंड्रिया पैनागियोटोपोलू से शादी कर ली। एंड्रिया पेशे से एक डांस टीचर हैं। मनित अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। 'नागिन 6' एक्टर तब से इस शादी के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। आइए मनित की शादी से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
शादी उदयपुर के एक हेरिटेज रिसॉर्ट में हुई, जैसा कि Manit Joura ने ईटाइम्स को बताया। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत क्लियर था कि मैं यहीं शादी के बंधन में बंधना चाहता था। शादी के दिन बारिश हो रही थी। लेकिन बिना किसी भारी बारिश के शादी हो गई।' शादी में मनित 108 साल पुरानी तलवार लेकर गए थे जो उनके पूर्वजों की थी। मनित ने खुलासा किया कि उनसे पहले तलवार पर केवल परिवार के पुरुष सदस्यों के नाम छपे थे।
कैसे मिले थे मनित और एंड्रिया?
मनित और एंड्रिया 10 साल पहले एक स्टूडेंट और टीचर के रूप में मिले थे। उन्होंने बताया कि पहले वे केवल दोस्त थे। 2019 में बातचीत के दौरान दोनों ने अपनी भावनाओं के बारे में खुलकर बात की। मनित ने कहा, 'हम बहुत अच्छे दोस्त थे। वह मुझे हर तरह से जानती थी।' इससे पहले जनवरी में मनित ने एंड्रिया को बिल्कुल फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था। 37 वर्षीय ने खुलासा किया, 'मैंने उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर प्रपोज किया, क्योंकि वह कहीं न कहीं हमारे मिलने की पहली जगह है।'
मनित जौरा के शोज
मनित जौरा को 'मुझसे कुछ कहती ये खामोशियां' में गर्व शिंदे के रूप में देखा गया था। वह 'सुपरकॉप्स वर्सेज सुपरविलेन्स', 'प्रेम बंधन', 'कुंडली भाग्य' और 'नागिन' जैसे टेलीविजन शो का भी हिस्सा रहे हैं।