टीवी सीरियल्स के बीते हफ्ते का रिपोर्ट कार्ड आ गया है। बार्क ने इस साल के 28वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग जारी कर रही है।ऐसे में कौन-सा शो टॉप पर है और कौन गर्त में चला गया है। इस लिस्ट से साफ जाहिर है। जैसा कि आप जानते ही हैं, अगर आप टीवी की दुनिया से वाकिफ होंगे कि जहां 'नागिन 6' ऑफ एयर हो गया। वहीं, दो नए शोज के शुरू होने से बाकियों को जबरदस्त टक्कर भी मिल रही है। लेकिन लिस्ट में किसका क्या हाल है, आइए बताते हैं।
टॉप 10 सीरीयल्स में हमेशा की तरह इस बार भी रूपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' नंबर वन पर बना हुआ है। इसकी रेटिंग 3.0 है। वहीं, राजन शाही का एक और सीरियल 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' भी 2.3 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। 2.1 रेटिंग के साथ 'गुम है किसी के प्यार में', 'फालतू' और 'ये है चाहतें' है। वहीं, 2.0 रेटिंग के साथ 'इमली' में गिराटव आई है।
'नीरजा' ने टॉप 10 में बनाई जगह
चौथे नंबर पर 1.9 रेटिंग के साथ 'पांड्या स्टोर' और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' है। पांचवे पर 1.8 रेटिंग के साथ 'शिव शक्ति' और छठवें नंबर पर 1.7 रेटिंग के साथ 'तेरी मेरी दूरियां' और 'कुंडली भाग्य' लिस्ट में शामिल है। वहीं, 'नीरजा' जो हाल ही में ऑनएयर हुआ है, उसकी रेटिंग भी 1.6 रेटिंग है और वो आठवें नंबर पर है।
कपिल शर्मा और शिवांगी जोशी की निकली हवा
'नागिन' और 'भाग्य लक्ष्मी' की रेटिंग 1.5 है और ये दोनों ही शो नौवें नंबर पर हैं। अब रही 10वें नंबर की बात, तो 1.4 रेटिंग के साथ 'राधा मोहन', 'इंडियाज बेस्ट डांसर', 'उडारियां' और 'परिणीति' हैं। इनके अलावा सबसे खराब स्थिति जिनकी रही, उसमें 'बड़े अच्छे लगते हैं 3', 'बरसातें', 'कथा अनकही', 'द कपिल शर्मा शो', 'क्राइम पेट्रोल', 'सावी का सवारी' जैसे तमाम शोज हैं।