मीना कुमारी को साथ रखने के लिए कमाल अमरोही ने रखी थी ये 5 कड़ी शर्तें, जैसे खत्म हो गई जिंदगी

Updated on 01-08-2023 02:42 PM
बॉलीवुड में बड़े-बड़े और लेजंड कलाकारों की जब भी चर्चा होती है तो मीना कुमारी का नाम उस लिस्ट में जकरूर शामिल होता है। पर्दे पर करीब 33 साल तक राज करने वालीं मीना कुमारी की रियल लाइफ में इतने दर्द थे आखिरी वक्त में भी वह अकेली रह गईं। बताया जाता है कि कमाल अमरोही की फिल्म 'अनारकली' में जब मीना कुमारी नजर आईं तो वह 19 साल की थीं। हालांकि, मीना के साथ कुछ ऐसा हादसा हुआ कि उन्हें हॉस्पिटलाइज होना पड़ा। लोग ये भी कहते हैं कि तब कमाल मीना के लिए रोज फूल लेकर हॉस्पिटल पहुंचते , जबकि वो पहले से शादीशुदा थे। एक नहीं उन्होंने दो-दो शादियां कर रखी थीं। शादी के बाद कमाल अमरोही ने मीना को अपने साथ रखने के लिए कुल 5 शर्त रखे गए थे।

14 फरवरी 1952 को गुपचुप मीना और कमाल की शादी हुई जो महज 2 घंटे में हुई। बता दें कि शादी के बाद भी मीना पिता के घर में रह रही थीं, लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं कि सच को ज्यादा छिपाया नहीं जा सकती तो यहां भी वही हुआ। घरवालों को मीना की सच का पता लग ही गया। मीना कुमारी के घर में गजब का हंगामा मचा और उन्हें इस शादी से तलाक लेने को भी कहा गया। आखिर एक दिन पिता ने घर का दरवाजा मीना के लिए खोला ही नहीं और फिर वह सीधे कमाल के घर पहुंच गई। इसके पीछे वजह ये भी थी कि मीना ने कमाल अमरोही की अगली फिल्म साइन कर ली थी और पहले से नाराज चल रहे पिता इस बात से बौखला उठे थे।

पति कमाल अमरोही ने मीना कुमारी के सामने कुछ शर्तें रख दीं

अब एक तरफ जहां पिता ने मुंह मोड़ लिया था वहीं पति ने मीना कुमारी के सामने कुछ शर्तें रख दीं। पहली शर्त ये थी कि वो किसी दूसरे डायरेक्टर की फिल्म नहीं करेंगी। दूसरी शर्त ये कि कोई लड़का उन्हें कभी घर छोड़ने नहीं आना चाहिए। तीसरी शर्त- शाम 6 बजे से पहले उन्हें घर लौटना है। चौथी शर्त- रिवीलिंग कपड़े नहीं पहनना है और पांचवीं शर्त- कोई पुरुष मीना कुमारी के मेकअप रूम के अंदर नहीं आना चाहिए। मीना कमाल अमरोही की रखी सारी शर्तें मान गईं और फिर दोनों साथ रहने लगे। हालांकि, फर्क कुछ खास नहीं था क्योंकि पहले पिता की पाबंदियां थीं और अब उनपर पति की पाबंदियां थीं।

मीना के सामने रखी गई थी ये 5 शर्तें

जब मीना कमाल के घर पहुंची तो उन्होंने शर्तें रखीं। पहली शर्त किसी दूसरे डायरेक्टर की फिल्म नहीं करना। कोई लड़का घर छोड़ने नहीं आना चाहिए। शाम 6 बजे से पहले घर लौटना होगा। रिवीलिंग कपड़े नहीं पहनना होगा और कोई पुरुष उनके मेकअप रूम के अंदर नहीं आना चाहिए। मीना मान गईं और दोनों साथ रहने लगे। पिता की पाबंदियों के बाद मीना पर अब पति की पाबंदियां थीं।
इसके बाद मीना की लाइफ में जो उथल-पुथल मचा था उसे कइयों ने देखा। एक किस्सा ऐसा भी था कि एक बार मीना नरगिस के साथ फिल्म 'मैं चुप रहूंगी' की शूटिंग कर रही थीं। दोनों का कमरा आसपास ही था और नरगिस ने मीना के कमरे से चीख पुकार सुनी थीं। इसके बाद वहां से कमाल को निकलते देखा और अगले दिन मीना का चेहरा बेहाल दिखा। ठीक इसी तरह एक बार 'साहेब बीवी और गुलाम' के सेट पर वो इसलिए रोते हुए शूट कर रही थीं क्योंकि उन्हें घर जाने में देरी हो गई थी। कहते हैं कि कमाल मीना को सरेआम बेइज्जत करते थे और उन्हें अपशब्द भी कहा करते।

मीना ने कमाल की उन शर्तों का विरोध करना शुरू किया

और आखिरकार वो वक्त आ ही गया जब मीना ने कमाल की उन शर्तों का विरोध करना शुरू किया। कहते हैं कि घर में झगड़े ही नहीं मारपीट भी होने लगे थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि मीना की दूसरी फिल्मों में काम करने की जिद पर वो राजी तो हुए लेकिन यहां एक नई शर्त रख दी कि फिल्म साइन करने से पहले स्क्रिप्ट वो खुद पढ़ेंगे।


मीना कुमारी ने बिना कमाल को बताए अबॉर्शन करा लिया

मीना और कमाल पैरेंट्स कभी नहीं बने। जहां हर औरत शादी के बाद मां बनने का ख्वाब देखा करती हैं वहीं आप सुनकर हैरान होंगे कि मीना कुमारी मां नहीं बनना चाहती थीं। पहली बार उनका मिसकैरेज हो गया इसके बाद मीना फिर से दो बार प्रेग्नेंट हुईं और हर बहार उन्होंने अबॉर्शन करा लिया जिसके बारे में कमाल को कोई भनक नहीं लगने दी। हालांकि, कमाल को जब बच्चे का पता लगा तो वह आगबबूला हो गए थे और मीना को तमाचा भी जड़ा था।

मीना शराब में डूबी रहने लगीं, फिर पता लगा और जिंदगी ही नहीं बची

कमाल मीना पर हमेशा नजरें रखा करते और बकर अली को असिस्टेंट बनाया था। एक दिन पता लगा कि गुलजार मीना के मेकअप रूम में गए, इसके बाद उस असिस्टेंट से ही कमाल ने सरेआम उन्हें तमाचा जड़वाया। अब मीना कुमारी के लिए ये सब सह पाना काफी मुश्किल हो गया था और तुरंत ही उन्होंने कमाल का घर छोड़ दिया। मीना अपनी बहन के साथ रहने लगीं। 1962 में कमाल और मीना का तलाक हो गया। हालांकि, मीना हर दिन के इस टॉर्चर से इतनी टबट गई थीं कि वो डिप्रेशन में चली गईं। वो क्रोनिक इन्सोम्निया (नींद न आने की बीमारी) से जूझने लगीं और डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी कि वो रोज एक ढक्कन ब्रैंडी लें ताकि सो सकें, लेकिन वो लत में तब्दील हो गई। फिर तो मीना शराब में डूबी रहने लगीं और धीरे-धीरे बामीर पड़ गईं। उन्हें लिवर सिरोसिस हो गया। जून 1968 में ही मीना अपने इलाज के लिए लंदन और स्विट्डरलैंड गईं और एक महीने बाद वो ठीक होकर लौटीं, लेकिन तब तक उन्हें ये पता लग चुका था कि अब उनके पास जीने के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 January 2025
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में रविवार को मोहम्मद शरीफुल इस्लाम आजाद को गिरफ्तार किया। यही नहीं, सैफ के घर से…
 21 January 2025
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' विवाद, बवाल और विरोध के बीच बॉक्‍स ऑफिस पर अपनी धीमी रफ्तार से ही सही, आगे बढ़ रही है। इस फिल्‍म ने शुक्रवार को ही रिलीज…
 21 January 2025
मुंबई में इस वक्त हर म्यूजिक फैन्स के दिलों पर 'कोल्डप्ले' का धुन सवार है। कोल्डप्ले' बैंड के दीवाने इस कॉन्सर्ट ता लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच…
 21 January 2025
साल 1994 में आई 'हम आपके हैं कौन' सुपरहिट हुई थी। इसमें माधुरी दीक्षित और सलमान खान को इससे चमके ही थे। साथ ही मोहनीश बहल और रेणुका शहाणे भी…
 21 January 2025
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लेटेस्ट एपिसोड में चंडीगढ़ की अंजलि तोमर हॉट सीट पर बैठीं। इस दौरान वह काफी इमोशनल हो गईं। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए…
 21 January 2025
बॉलीवुड की दिग्‍गज और दमदार एक्‍ट्रेस तब्बू भड़क गई हैं। उनका गुस्‍सा होना लाजिमी भी है। हाल ही 'ड्यून: प्रोफेसी' में सिस्टर फ्रांसेस्का के रोल में नजर आई एक्‍ट्रेस की…
 21 January 2025
'कोल्डप्ले' सिंगर क्रिस मार्टिन इस वक्त अपने मुंबई वाले कॉन्सर्ट को लेकर हिन्दुस्तानियों के दिलों पर राज कर रहे हैं। इस इवेंट से पहले क्रिस अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस डकोटा…
 21 January 2025
मनीषा कोइराला ने साल 2002 में फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' में काम किया था, जिसमें उनके ऑपोजिट 14 साल के आदित्य सील थे। लेकिन इस फिल्म में कुछ…
 16 January 2025
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स ने अपनी मच अवेटेड सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। यह सीरीज 4 मार्च…
Advt.