कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में जबसे यूट्यूबर एल्विश यादव की एंट्री हुई है। तभी से घरवालों के बीच खलबली मची हुई है। जिया शंकर, अविनाश सचदेव और फलक नाज एक तरफ और यूट्यूबर एक तरफ। जैसा की वीकेंड का वार एपिसोड में एल्विश यादव को घरवालों ने अपना असिस्टेंट बनाया था। उनसे जमकर काम भी करवाया था। मगर जैसे ही ये बाजी पलटी। मतलब जैसे ही बिग बॉस ने एल्विश को घर का तानाशाह बनाया, वैसे ही सबकी घिग्घी बंध गई। तीनों कंटेस्टेंट्स ने डिक्टेटर का कहा मानने से इनकार दर दिया। मगर हद तो तब हो गई, जब जिया शंकर ने यूट्यूबर को सर्फ वाला पानी पिला दिया। अब इस पर एक्स कंटेस्टेंट आकांक्षा पुरी और अभिषेक मल्हान के भाई ने रिएक्ट किया है।
दरअसल, जैसे ही एल्विश यादव को बिग बॉस ने डिक्टेटरशिप की पावर सौंपी। वैसे ही वह फॉर्म में आ गए। उन्होंने घरवालों को काम देना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने जिया शंकर से एक गिलास पानी मांगा। लेकिन एक्ट्रेस ने पानी में सर्फ मिला दिया और ले जाकर यूट्यूबर को दे दिया। जब उन्होंने उसे एक घूंट पिया तो उनको स्वाद अजीब लगा। उन्होंने मनीषा रानी को दिखाया और जब उन्होंने उस पानी को सूंघा तो पता चला कि इसमें साबुन मिला हुआ है।
जिया शंकर के दोस्तों ने किया सपोर्ट
एल्विश ने जाकर जिया को कन्फ्रंट किया। उनसे कहा कि हमारे यहां पानी पिलाना धरम का काम होता है। शायद उनके यहां ऐसे सर्फ वाला पानी पीया जाता होगा। लेकिन उनके यहां ऐसा नहीं होता। वहीं, एक्ट्रेस को अपनी इस गलती पर कोई पछतावा नहीं था। उल्टा अविनाश और फलक उनको ही सपोर्ट कर रहे थे। पूजा भट्ट भी इस बात पर उस तरह से रिएक्ट करती नहीं दिखीं, जैसे वो बाकी मुद्दों पर बोलती दिखाई देती हैं। खैर। इसका फैसला तो वीकेंड का वार पर ही होगा।
आकांक्षा पुरी का रिएक्शन
अब, जब ये बात सोशल मीडिया पर फैल गई, तो Shame On Jiya हैशटैग ट्रेंड होने लगा। ऐसे में अभिषेक मल्हान के भाई निश्चय मल्हान और एक्स कंटेस्टेंट आकांक्षा पुरी ने रिएक्ट किया। एक्ट्रेस ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन के पोस्ट पर शॉक्ड होकर लिखा, 'वकाई??? क्या आप सच कह रहे हैं? मैंने अभी ये एपिसोड तो नहीं देखा है लेकिन ये बहुत शर्मनाक है। ऐसा नहीं करना चाहिए था। ये पागलपन है।'
अभिषेक मल्हान के भाई का रिएक्शन
वहीं, यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान उर्फ निश्चय मल्हान ने मेकर्स पर निशाना साधा। लिखा, 'अभी ट्विटर खोला और ये देखा कि यार ये क्या है। पुनीत सुपरस्टार को खुद पर हैंडवॉश डालने के लिए निकाल दिया था और ये एल्विश यादव के पीने वाले पानी में हैंडवॉश डाले तो सही है?' हालांकि बाद में ये ट्वीट उनके हैंडल से डिलीट हो गया।