'बिग बॉस ओटीटी 2' में जबसे वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है, शो की रौनक ही बदल गई है। यूट्यूबर एल्विश यादव और एक्ट्रेस आशिका भाटिया शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आए। लेकिन एल्विश ने पहले ही हफ्ते जो धूम मचाई है, उससे तो सीधे सीधे अभिषेक मल्हान को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है। फिलहाल 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट्स की पॉपुलैरिटी सामने आ चुकी है। जहां सीधे-सीधे अभिषेक मल्हान को तगड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। आइए दिखाते हैं चौथे हफ्ते में किस कंटेस्टेंट्स ने सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की।
चौथा हफ्ता, वाइल्ड कार्ड एंट्री की वजह से काफी एंटरटेनिंग रहा। जहां शो सुस्त पड़ने लगा तो मेकर्स ने दो नए तड़कते-भड़कते कंटेस्टेंट्स को शो में शामिल कर दिया। Elvish Yadav वो घर के सदस्य हैं जो पूरा हफ्ता अपने देसी अंदाज और खुलकर बोलने की वजह से छाए रहे। जिसका सीधा असर उनके ही दोस्त और यूट्यूबर फुकरा इंसान (Abhishek Malhan) पर देखने को मिला। किसने मारी बाजी और किसे मिली मात
Bigg Boss OTT 2 Contestants Popularity Ranking: 'बिग बॉस तक' के मुताबिक, एल्विश यादव इस हफ्ते नंबर वन पर रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा दर्शकों का दिल जीता। वहीं दूसरे नंबर पर अभिषेक मल्हान, तीसरे पर मनीषा रानी और चौथे पर आशिका भाटिया रहीं।
फलक और अविनाश का लव एंगल भी नहीं आया काम?
'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट्स की पॉपुलैरिटी लिस्ट में तगड़ा झटका Avinash Sachdev और Falaq Naaz को लगा है। दोनों का लव एंगल भी लगता है, फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। यही वजह है कि अविनाश सचदेव 9वें नंबर पर तो फलक नाज 10वें नंबर पर हैं। वहीं दोनों की दोस्त जिया शंकर पांचवे नंबर पर हैं।
'बिग बॉस ओटीटी 2' के टॉप 10 पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
1. एल्विश यादव2. अभिषेक मल्हान3. मनीषा रानी4. आशिका भाटिया5. जिया शंकर6. जद हदीद7. पूजा भट्ट8. बेबिका ध्रुवे9. अविनाश सचदेव10. फलक नाज