हकलाते थे ऋतिक रोशन, घंटों की मेहनत के बाद भी नहीं बोल पा रहे थे 'थैंक यू दुबई', पिता राकेश रोशन ने किया खुलासा
Updated on
19-03-2025 01:59 PM
डायरेक्टर राकेश रोशन ने बेटे ऋतिक रोशन को 'कहो ना प्यार है' से लॉन्च किया था। और पहली ही मूवी से वह चारों तरफ छा गए थे। रातोंरात स्टार बन गए थे। हालांकि ये सफर दिखने में जितना आसान लगता है, उतना एक्टर के लिए नहीं था। उन्होंने काफी कठनाइयां झेली हैं। एक इंटरव्यू में पिता ने उस बारे में बताया है कि कैसे उनके बेटे ने स्ट्रगल किया और उसे देख उन्हें बुरा महसूस होता था। क्योंकि एक्टर काफी कुछ कहना चाहते थे लेकिन बोल नहीं पाते थे।