बेबिका धुर्वे के पिता जनार्दन, जो कि जाने-माने ज्योतिषी हैं। वह 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आए। बीबी होटल वाले टास्क में वह घर में एंटर हुए। उन्होंने सभी घरवालों से बात की। आशीर्वाद दिया। साथ ही उनका हाथ और माथा देख भविष्यवाणी भी की। इस क्रम में एल्विश यादव और मनीषा रानी से फ्यूचर के बारे में भी कई शॉकिंग दावे किए, जिसे सुनने के बाद कुछ हंस पड़े तो कुछ हैरान रह गए। ऐसा क्या कहा, आइए बताते हैं।
Bigg Boss OTT 2 में जनार्दन पंडित आए। उनका अच्छे से स्वागत सत्कार हुआ। इसके बाद मनीषा रानी के बारे में बेबिका धुर्वे के पापा ने भविष्यवाणी की। उन्होंने उनके मां-पापा का नाम और जन्म स्थान पूछा और फिर बताया, 'बचपन से बहुत जिद्दी, हट्टी स्वाभिमानी है। किसी के आधीन नहीं रहने वाली हो। तुझे 17-18 वर्ष से ही पढ़ाई की अवस्था से ही तुझे काम करने की लगन है। महाने की हजार, 2 हजार की भी जॉब करना है। घर और पिता का ध्यान दिया है। शादी का योग 2024 में है। इच्छा जैसा बालक मिलेगा। भयंकर खुश रखेगा। पति तेरा आज्ञाकारी होगा। तू मारेगी तो वो बर्दाश्त करेगा। भविष्य तेरा बहुत उज्जवल है। तेरे चेहरे पर सरस्वती-लक्ष्मी है। और सदा सुखी रहने का लक्षण है, चिंता की बात नहीं है।'
एल्विश यादव की कब होगी शादी?
जनार्दन पंडित ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में एल्विश यादव का हाथ देखकर कहा, '28-29 की उम्र से तू बहुत धार्मिक बनेगा। संत-साधू नहीं, गृहस्थ आश्रम में रहेगा। पूजा-पाठ ज्यादा करेगा। तेरी लाइफ में बहुत परिवर्तन आएगा। गुलामी या किसी के यहां नौकरी करने का लक्षण नहीं रहेगा तेरा। स्वतंत्र बिजनेस और बिजनेस में भी कीर्तिशाली। 45 की उम्र तक तेरा बहुत नाम होगा। चैरिटी करेगा। भगवान तुझे लक्ष्मी भी भरपूर देगी। तेरा परिवर्तन योग आएगा। तेरा कला क्षेत्र में ही भाग्य है। राजनीति में अभी नहीं। 36 की उम्र के बाद। 47 तक में तेरा राजनीति में बहुत नाम होगा। तेरी 30 साल में शादी हो जाएगी। वैवाहिक जीवन अच्छा होगा। पत्नी संस्कारी होगी और तुम दोनों एक दोस्त की तरह रहोगे। सपोर्ट मिलेगा।'
एल्विश यादव के घर हुई चोरी
वहीं, एल्विश यादव के घर पर लाखों की चोरी भी हो गई। यूट्यूबर के चैनल पर डेली व्लॉग में उनके पिता ने बताया कि नया घर जो बन रहा है, वहां से चोरों ने उनके घर से काफी सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि वो बिग बॉस में गए और इधर रात में लोहे की प्लेट लेकर चोर चले गए। साथ ही एल्विश के पापा की कार, जो कि सड़क पर खड़ी थी, उसको भी किसी ने ऐसी टक्कर मारी है, जिससे उसमें काफी डेंट आया है और पीछे की लाइट भी बुरी तरह से टूट गई है। एल्विश के पापा ने बताया 75 रुपये का चूना लग चुका है।