गुड्डी मारुति ने खोले 90 के दौर के कच्चे चिट्ठे, कहा- हीरो मुझे ले जाते और पर्दे के बीच से हिरोइन को दिखाते थे

Updated on 07-11-2024 03:51 PM
बॉलीवुड इंडस्ट्री के किस्सा कहानियां, प्यार-मोहब्बत अब सोशल मीडिया पर बड़ी आसानी से सामने आ जाते हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब ये किस्से बहुत दबे-छिपे होते हैं। अब 90 के दशक की एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ऐसे ही किस्सों का पिटारा लेकर बरसों बाद हाजिर हुई हैं।

गुड्डी मारुति सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातें करते हुए बॉलीवुड के कई ऐसे किस्सों का खुलासा किया है, जिसे कई बार अफवाहों का नाम देकर उन्हें हवा में उड़ा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि 90 के दौर में एक्टर-एक्ट्रेस के बीच अफेयर और रिलेशनशिप की खबरें इतनी पब्लिक नहीं होती थीं जितनी अब होती हैं।


तब बंद दरवाजों के पीछे क्या-क्या होते थे


एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसे कई किस्सों की वो गवाह हैं जो एक्टर-एक्ट्रेस के बीच फिल्मों के आउटडोर सेट पर होते थे। उन्होंने बताया कि कलाकारों के बीच के अफेयर पर्दे के पीछे होते थे। उन्होंने खुलासा किया कि तब बंद दरवाजों के पीछे क्या-क्या होते थे। उन्होंने अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि 90 के दशक में हीरोइनें बंद दरवाजे के पीछे क्या-क्या करती थीं और क्यों उनकी माएं उनके साथ सेट पर आती थीं।


हीरो या हीरोइन का खूब अफेयर चलता था


उन्होंने कहा, 'सेट पर लोग एक-दूसरे को लाइन मारते थे। हीरो या हीरोइन का खूब अफेयर चलता था।' हालांकि, इस बातचीत में उन्होंने किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया।

'किसी और के साथ इश्क लड़ा रही होती थीं'


उन्होंने बताया कि बंद कमरे में क्या करती थीं हीरोइनें। गुड्डी मारुति ने इंटरव्यू में कहा, 'आज तो सब कुछ खुल्लम खुल्ला होता है, लेकिन उस समय ऐसा नहीं होता था। अगर कोई किसी के संग होता था तो वो बात चारदीवारी के पीछे तक ही रहती थी। कई एक्ट्रेस तो ऐसी भी थीं जिनका अफेयर तो किसी और के साथ होता था लेकिन वो बंद कमरे में किसी और के साथ इश्क लड़ा रही होती थीं।'


'हीरो मुझे अपने साथ ले गया और कहा देख अंदर मेरी हीरोइन क्या कर रही'


गुड्डी मारुति ने बताया कि तब सेट पर मौजूद एक्टर उन्हें पकड़ कर ले जाते थे और कहते, 'देख अंदर मेरी हीरोइन क्या कर रही है'। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'एक बार तो उस फिल्म का हीरो मुझे अपने साथ ले गया और कहा देख अंदर मेरी हीरोइन क्या कर रही है।' गुड्डी ने बताया कि उस हीरो के साथ रियल लाइफ में उस हीरोइन का चक्कर चल रहा था, लेकिन वह कमरे में फिल्म के डायरेक्टर के साथ थी।

दरअसल हिरोइन ने हीरो को कुछ और बोला था


गुड्डी मारुति ने मजाकिया लहजे में कहा, 'हीरोइन बॉयफ्रेंड को छोड़ किसी और के साथ कमरे में थी। उन्होंने बताया कि वो डायरेक्टर के साथ रूम में थी लेकिन ऐसा नहीं था कि इश्क फरमा रहे थे। दरअसल हिरोइन ने हीरो को कुछ और बोला था कि नहीं, मैं थक गई हूं, मैं सोने जा रही हूं। सुबह की कॉल टाइम है ब्ला ब्ला। तो हीरो कहता- उधर देख, मैं बोली- तू देख। हालांकि, उन्होंने कहा कि डायरेक्टर के साथ क्या चल रहा था वो मुझे नहीं पता, पर कुछ तो चल रहा था।

बेटियों की सेफ्टी के लिए उनकी मां भी सेट पर आती थीं


हालांकि अगले दिन सेट पर बम फूटता है और सारी बात सामने आ जाती है।' उन्होंने बताया कि ऐसा एक के साथ नहीं बल्कि कई एक्टर्स के साथ हुआ था। ऐसे में अपनी बेटियों की सेफ्टी के लिए उनकी मां भी सेट पर आती थीं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
मलयालम साहित्य के दिग्गज और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एमटी वासुदेवन नायर का केरल के कोझिकोड के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बुधवार को निधन हो गया। वह 91 साल के थे।…
 26 December 2024
कटरीना कैफ और विक्की कौशल को बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक माना जाता है। दोनों ने 25 दिसंबर को क्रिसमस साथ में सेलिब्रेट किया। इस मौके पर कटरीना…
 26 December 2024
टीवी एक्टर रोहिताश्व गौर ने 'भाबी जी घर पर हैं' सीरियल में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है। अब उनकी बेटी गीति भी उनके नक्शे कदम…
 26 December 2024
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग पर मची भगदड़ के बाद तेलुगू फिल्ममेकर्स को कड़ा संदेश दिया है। टॉलीवुड के निर्देशकों, निर्माताओं…
 23 December 2024
बॉक्‍स ऑफिस पर रविवार को जहां अल्‍लू अर्जुन की 'पुष्‍पा 2' ने नया इतिहास रच दिया है, वहीं शुक्रवार को रिलीज हई 'वनवास' की हालत पस्‍त है। 'गदर 2' फेम…
 23 December 2024
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट 'दिल-लुमिनाटी' को लेकर काफी चर्चा में रह रहे हैं। हाल ही में चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट के दौरान विवाद के बाद अब मुंबई…
 23 December 2024
'बिग बॉस 18' की गेस्ट कंटेस्टेंट बनने के बाद 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' फेम शालिनी पासी 'वीकेंड के वार' पर नजर आईं। सलमान खान ने इस शो को…
 23 December 2024
सिंगर मीका सिंह विवादों में रहने का कौई मौका नहीं छोड़ते हैं। उनका कहना है कि अच्छी हो या बुरी, बात उनके ही बारे में होनी चाहिए। एक इंटरव्यू में…
 23 December 2024
भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में जयदीप अहलावत का फर्स्ट लुक रिवील किया गया…
Advt.