'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस फलक नाज 'बिग बॉस ओटीटी 2' से एविक्ट हो चुकी हैं। शो में अविनाश सचदेव के साथ उनका जो बॉन्ड बना, उसकी वजह से शो से बाहर आने के बाद भी वह खासा चर्चा में हैं। हालांकि इस बीच उन खबरों ने फैंस को शॉक्ड कर दिया था कि अविनाश सचदेव के साथ उनकी छोटी बहन शफक नाज का भी अफेयर रह चुका है। एक वक्त था जब दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था। अब ऐसी खबरों पर फलक नाज का रिएक्शन सामने आया है।
Bigg Boss OTT 2 से बाहर आने के बाद Falaq Naaz ने हमारी सहयोगी वेबसाइट 'ई-टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में बहन शफक नाज और अविनाश सचदेव की डेटिंग रूमर्स पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि वह तो हैरान हैं कि अचानक ये खबरें कैसे तैरने लगी। इस टॉपिक के बारे में तो वही दो लोग बता सकते हैं जो इन्वॉल्व थे।
बहन शफक नाज और अविनाश के रिश्ते पर तोड़ी फलक नाज ने चुप्पी
फलक नाज ने कहा, 'फिलहाल तो मुझे दोनों से बात करनी होगी। दोनों से सफाई लेनी होगी। तभी जाकर पता चलेगा। तब देख लेंगे कैसे और क्या होगा। फिलहाल इस बारे में कमेंट करना ठीक नहीं है। अभी कुछ कहना बहुत ही नॉनसेंस लगेगा।'
अविनाश सचदेव और खुद के रिश्ते को बताया स्पेशल
इसी के साथ अविनाश सचेदव के साथ खुद की ट्यूनिंग पर भी फलक नाज ने खुलकर बातचीत की। उन्होंने माना कि अविनाश के साथ उनका बॉन्ड स्पेशल है। एक वक्त ऐसा था जब वह दोनों घर में अकेले पड़ गए थे। ऐसे में दोनों ने एक दूसरे को समझा और साथ दिया। वह उन्हें समझते हैं और वह उन्हें।
फैमिली का रिएक्शन भी बता डाला
बिग बॉस ओटीटी 2 की फलक नाज ने फैमिली रिएक्शन के बारे में भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, 'अविनाश सचदेव के साथ मेरी दोस्ती को लेकर उनकी फैमिली को भी कोई प्रॉब्लम नहीं हुई है। वैसे भी अगर कोई इंसान मुझे समझ रहा है, मैं उन्हें तो इसमें कोई तीसरा क्या ही कर सकता है। कोई भी समझदार होगा वह समझ सकता है कि ये एक खास रिश्ता है। मेरी फैमिली भी काफी अच्छी है। अरे यार मैं भी क्या ही कह रही हूं... वह बाहर आएंगे तो मिलूंगी उनसे मैं।'