इमरान हाशमी के बर्थडे पर फैंस को तोहफा, 18 साल बाद सीक्वल का ऐलान, इस दिन होगी रिलीज
Updated on
24-03-2025 03:30 PM
अगर आपको 'जन्नत', 'आशिकी', 'राज', 'मर्डर', 'गैंगस्टर' और 'गुलाम' जैसी फिल्में पसंद आई थीं तो आपके लिए गुड न्यूज है। इस फिल्म के दूसरे पार्ट 'आवारपन 2' का ऐलान कर दिया गया है। ये अनाउंसमेंट इमरान के बर्थडे पर की गई है। 18 साल बाद फैंस को एक बार फिर से दिल से छू लेने वाली पर्दे पर दिखने वाली है। इसमें इमरान हाशमी होंगे, ये तो तय है, लेकिन बाकी डिटेल्स की घोषणा होना अभी बाकी है।