रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' अब अपने अंतिम पड़ाव (13 अगस्त) की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। घर में 'टिकट टू फिनाले' टास्क हुआ, जिसमें दावेदार एल्विश यादव, बेबिका धुर्वे और जिया शंकर में से किसी एक को जीतकर फिनाले में अपनी जगह बनाने का मौका मिलता। लेकिन ये 'टिकट' किसी के हाथ नहीं आया। दरअसल, एल्विश और जिया के बीच में 'टाई' हुआ, जिसके बाद घरवालों ने मेजॉरिटी में फैसला लिया कि 'टिकट टू फिनाले' किसी को नहीं मिलना चाहिए। इसके साथ ही घर में कोई नया कैप्टन भी नहीं बना। इससे पहले पूजा भट्ट कैप्टन थीं।Bigg Boss OTT Ticket To Finale: दरअसल, एल्विश यादव और जिया शंकर में 'टिकट टू फिनाले' को लेकर भिड़ंत हुई। दोनों के बीच टास्क हुआ। इनमें से जो सदस्य 'टिकट टू फिनाले' जीतता, वही इस घर का कैप्टन होता, लेकिन दोनों के बीच टाई हो गया। आपसी सहमति से लिया फैसला
इसके बाद ज्यादातर घरवालों ने आपसी सहमति से फैसला लिया कि किसी को भी 'टिकट टू फिनाले' नहीं मिलेगा। और इस कारण इस हफ्ते घर में कोई कैप्टन भी नहीं बनेगा।
मनीषा रानी और आशिका भाटिया हैं नॉमिनेटेड
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए मनीषा रानी और आशिका भाटिया नॉमिनेटेड हैं। पिछले हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों से पूछा था कि तीन बॉटम कंटेस्टेंट्स में से कौन घर में रहना डिजर्व नहीं करता है। ज्यादातर लोगों ने फलक नाज का नाम लिया था। इसलिए वो बेघर हो गईं।
कहां, कितने बजे देखें शो?
अब घर में एल्विश यादव, अविनाश मल्हान, मनीषा रानी, आशिका भाटिया, पूजा भट्ट, बेबिका धुर्वे, अविनाश सचदेव, जद हदीद और जिया शंकर हैं। ये सभी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। आशिका और एल्विश ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट इस घर में एंट्री की थी। आप इस शो को सोमवार से रविवार रात 9 बजे जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं।