रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने 5 दिनों में यानी मंगलवार तक अच्छी कमाई कर ली है। हालांकि, शानदार वीकेंड के बाद वीकडेज़ की शुरुआत थोड़ी सुस्त जरूर रही है, लेकिन ये आम है क्योंकि ऐसा अक्सर ही होता है। आइए जानते हैं आलिया और रणवीर की फिल्म ने मंगलवार को कितनी कमाई की है।
बता दें कि 'गली बॉय' के बाद एक बार फिर से रणवीर और आलिया 'Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani' में अपनी शानदार केमिस्ट्री का जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं। इस रोमांटिक फिल्म में दोनों का किरदार एक-दूसरे से साफ उलट है, लेकिन उनमें प्यार हो जाता है। इस फिल्म ने मंगलवार को सोमवार से अधिक कमाई की है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने कल यानी मंगलवार को करीब 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि सोमवार को 7.02 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।
वीकेंड पर खूब मचाया धमाल
फिल्म की ओपनिंग उम्मीद से थोड़ी ढीली रही और इसने शुक्रवार को पहले दिन करीब 11.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं शनिवार और रविवार को करण जौहर की इस फिल्म ने छप्पर फाड़कर कमाई कर डाली। जहां शनिवार को 16.05 करोड़ के आंकड़े रहे वहीं रविवार को 18.75 करोड़ रुपये का आंकड़ा फिल्म ने छू लिया था। खैर, इन 5 दिनों में फिल्म ने अब तक 60.17 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म को 100 करोड़ क्लब में एंट्री के लिए अभी 40 करोड़ रुपये की कमाई और करनी है। उम्मीद है कि अगले वीकेंड तक ये आंकड़ा फिल्म जरूर टच कर लेगी।अगले सप्ताह बड़ी फिल्में हो रही हैं रिलीज
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के पास अच्छी कमाई का मौका 10 अगस्त है। क्योंकि इसके बाद कई धाकड़ बॉलीवुड फिल्में सिनेमाहॉल में दस्तक दे रही हैं। इनमें सीक्वल फिल्में 'गदर 2' से लेकर 'OMG2' आदि शामिल हैं जिसकी पहली फिल्में हिट रही हैं।