शिव ठाकरे और डेज़ी शाह को अक्सर एक साथ देखा जाता है, जिससे हर कोई सोच रहा है कि क्या 'खतरों के खिलाड़ी 13' के बाद दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू में डेज़ी ने शिव के साथ अपनी डेटिंग की अफवाहों के बारे में खुलासा किया और बताया कि वे अभी सिर्फ दोस्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं चाहेंगी कि कोई उनके रिश्ते को तब तक आंके जब तक वे खुद घोषणा नहीं कर देते कि वे एक कपल हैं।
Daisy Shah ने 'ईटाइम्स' से कहा, 'शिव ठाकरे के साथ लिंकअप की अफवाहों से हमारी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह सिर्फ इतना है कि हम चीजों को अपने तरीके से निपटाने की कोशिश करते हैं। जब तक हम यह अनाउंस नहीं करते कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, तब तक हम नहीं चाहेंगे कि मीडिया, लोग या फैंस यह फैसला करें कि हम डेटिंग कर रहे हैं। अभी फिलहाल, हम सिर्फ दोस्त हैं।'
क्या डेट कर रहे हैं डेजी शाह-शिव ठाकरे?
डेज़ी ने आगे खुलासा किया कि Shiv Thakare के साथ उनका रिश्ता अब पहले से कहीं ज्यादा दोस्ताना है और उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की अफवाह उनके रिश्ते को खराब नहीं करती है। उन्होंने कहा, 'हम पहले से भी अधिक अच्छे दोस्त बन गए हैं। हम अपनी निजी जिंदगी को अपने तक ही रखने की कोशिश करते हैं। हम इसे दुनिया के सामने लाना पसंद नहीं करते। मेरा मानना है कि आप जितना ज्यादा दुनिया को अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताएंगे, उन्हें बातें बनाने के लिए कुछ न कुछ नया मिलता रहेगा।'
'खतरों के खिलाड़ी 13' कंटेस्टेंट्स
डेज़ी शाह और शिव ठाकरे फिलहाल 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आ रहे हैं। रोहित शेट्टी के होस्ट किए जाने वाले इस शो के बाकी कंटेस्टेंट्स में अर्जित तनेजा, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा, डिनो जेम्स, रश्मीत कौर, रूही चतुर्वेदी, अंजलि आनंद , निर्रा बनर्जी, शीज़ान खान और सौंदस मौफ़कीर हैं। हाल ही में, अंजुम फकीह को शो से बाहर कर दिया गया। इस पर उन्होंने कहा, 'पूरे शो के दौरान, मैंने अपने बारे में बहुत कुछ सीखा कि अपने दिमाग पर नियंत्रण कैसे रखा जाए। ये जीवन भर मेरे साथ रहेगा। मैं सभी दर्शकों और अपने को-कंटेस्टेंट्स को थैंक्यू कहना चाहती हूं।'