'बिग बॉस ओटीटी 2' में घरवालों पर भूतों का साया आ चुका है। कंटेस्टेंट्स अजीब-अजीब सी हरकतें कर रहे हैं। कोई चिल्ला रहा है तो कोई डर से कांप रहा है। अब आप सोच रहे होंगे आखिर ये क्या बवाला है। दरअसल मनीषा रानी ने एक स्वांग रचाया है, जिसकी चपेट में जिया शंकर से लेकर अभिषेक मल्हान बुरी तरह आ चुके हैं। वह भी मनीषा की तरह अजीबो-गरीब हरकत करते दिख रहे हैं। आइए दिखाते हैं 'बिग बॉस ओटीटी 2' का नया प्रोमो वीडियो।
'बिग बॉस ओटीटी 2' ने सोशल मीडिया पर नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें घरवालों पर आत्मा का साया देखने को मिल रहा है। शो में गुरुवार के एपिसोड में आपको ये सब देखने को मिलेगा। जहां मनीषा रानी भूत बनकर घरवालों को खूब एंटरटेन करने वाली है।
'बिग बॉस ओटीटी 2' में आया भूत
Bigg Boss OTT 2 Promo: मनीषा रानी और जिया शंकर पर छाया भूत का सांया। वहीं Abhisehk Malhan और Elvish Yadav वो सब टोटके करते दिख रहे हैं जिससे चुड़ैल भाग जाए। जहां जिया चिल्लाती दिख रही हैं तो मनीषा का चेहरा तो देखकर ही आपकी हंसी छूट जाएगी।
मनीषा रानी को मिली थी सलाह
मालूम हो, पिछले वीकेंड के वार पर कृष्णा अभिषेक ने मनीषा रानी को सलाह दी थी कि वह गेम के चलते अपना एंटरटेनमेंट वाला हिस्सा कहीं भूल गई हैं। उनकी नादान हरकतें ही फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आती थी। ऐसे में मनीषा ने इस हफ्ते फिर से दर्शकों को नए नए तरीके से एंटरटेन करना शुरू किया है।