अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' की रिलीज हो अब सिर्फ 11 दिन बचे हैं। लेकिन अभी तक फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं दिया है। मेकर्स और CBFC के बीच मीटिंग्स का दौर जारी है, जबकि 11 अगस्त को फिल्म की रिलीज डेट है। इस बीच खबर है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 'OMG 2' के ट्रेलर को U/A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की अनुमति दे दी है, लेकिन साथ ही फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार यानी भगवान शिव के अवतार को भी बदलने की सलाह दी है। बहुत संभव है कि अगले हफ्ते फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो जाए, लेकिन फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी या नहीं, इसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।
समझा जा रहा है कि अमित राय के डायरेक्शन में बनी 'OMG 2' का ट्रेलर फिल्म की रिलीज डेट से एक हफ्ते पहले रिलीज किया जाएगा। फिल्म टीजर पहले से ही सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है। हालांकि, टीजर में भी नीचे अब 'सर्टिफिकेट मिलना अभी बाकी है' लिखा जा रहा है। इससे पहले खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड फिल्म को A सर्टिफिकेट देने के लिए तैयार है, लेकिन इसके साथ ही 20 कट्स भी लगाए हैं। जबकि अब खबर है कि CBFC ने फिल्म में अक्षय कुमार के 'भगवान शिव' के किरदार पर आपत्ति जता दी है और इस किरदार को ही बदलने की मांग की है।
समझा जा रहा है कि अमित राय के डायरेक्शन में बनी 'OMG 2' का ट्रेलर फिल्म की रिलीज डेट से एक हफ्ते पहले रिलीज किया जाएगा। फिल्म टीजर पहले से ही सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है। हालांकि, टीजर में भी नीचे अब 'सर्टिफिकेट मिलना अभी बाकी है' लिखा जा रहा है। इससे पहले खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड फिल्म को A सर्टिफिकेट देने के लिए तैयार है, लेकिन इसके साथ ही 20 कट्स भी लगाए हैं। जबकि अब खबर है कि CBFC ने फिल्म में अक्षय कुमार के 'भगवान शिव' के किरदार पर आपत्ति जता दी है और इस किरदार को ही बदलने की मांग की है।
पोस्टपोन हो सकती है 'OMG 2', कोर्ट जा सकते हैं मेकर्स
अक्षय कुमार के अलावा 'OMG 2' में पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम, अरुण गोविल, गोविंद नामदेव भी हैं। रिपोर्ट्स यह भी बताते हैं कि मेकर्स फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करने की तैयारी कर रहे हैं। वह सेंसर बोर्ड के कट्स और सर्टिफिकेट के खिलाफ कोर्ट जाने की भी तैयारी कर रहे हैं। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने 'ईटाइम्स' को बताया, 'मेकर्स फिल्म को शायद अब 11 अगस्त को रिलीज न करें। फिल्म पोस्टपोन हो सकती है। साथ ही वह कोर्ट में रिव्यू कमिटी और सेंसर बोर्ड के कट्स को चैलेंज करने वाले हैं। अभी फिल्म के प्रमोशन का काम भी बाकी है।'
11 अगस्त को सनी देओल की 'गदर 2' से होना है क्लैश
'OMG 2' साल 2012 में आई सुपरहिट फिल्म 'OMG' का सीक्वल है। पिछली फिल्म में अक्षय कुमार भगवान कृष्ण के अवतार बने थे और उनके साथ परेश रावल की जोड़ी थी। आगामी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में सनी देओल की 'गदर 2' भी रिलीज हो रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का क्लैश होना है। लेकिन जैसे हालात हैं, बहुत संभव है कि अब 11 अगस्त को 'गदर 2' सिनेमाघरों में अकेले रिलीज होगी। वैसे, जानकारी के लिए यह भी बता दें कि 'OMG 2' पहले OTT पर रिलीज होनी थी। लेकिन फिर अचानक इसे थिएटर्स में रिलीज करने का फैसला लिया गया।