पिछले महीने से, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नई रिलीज़ फिल्मों और वेब सीरीज में काफी बदलाव आया है। इसमें कई वेब सीरीज़ और फ़िल्में शामिल हैं, जो हालिया रिलीज हुई हैं। हालांकि, इतने सारे ऑप्शन के साथ इतनी सारी फिल्में और वेब सीरीज को समझना कि कौन सी देखने लायक है और कौन सी नहीं, थोड़ा मुश्किल है। इसके लिए 'ऑरमैक्स मीडिया' टॉप 10 बेस्ट फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर आता है और बताता है कि कौन सी फिल्म देखने लायक है।
इस लिस्ट को लाने का मकसद दर्शकों को कई सारे कॉन्टेंट में से उनके लिए बेस्ट चुनने में मदद करना है। ऑरमैक्स मीडिया ने 22 जुलाई को नई लिस्ट जारी की है और हालिया रिलीज हुई ओटीटी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताया है। अधिक समय बर्बाद किए बिना 'ऑरमैक्स मीडिया' आपको बेस्ट 10 फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बता रहा है, नोट कर लीजिए।
द ट्रायल (हॉटस्टार)
द नाइट मैनेजर 2 (हॉटस्टार)
असुर 2 (जियो सिनेमा)
लस्ट स्टोरीज 2 (नेटफ्लिक्स)
अधूरा (प्राइम)कोहरा (नेटफ्लिक्स)
कॉलेज रोमांस सीजन 4 (सोनी लिव)
द विचर 3 (नेटफ्लिक्स)
फर्जी (एमेजॉन)
बवाल (एमेजॉन प्राइम)