अर्चना गौतम को मां ने गहने बेचकर भेजा था मुंबई, पिता से छुपकर भाग आई थीं एक्ट्रेस, सुनाई स्ट्रगल की कहानी
Updated on
18-03-2025 04:24 PM
'बिग बॉस' से चर्चा में आईं अर्चना गौतम इस वक्त 'सिलेब्रिटी मास्टरशेफ' में अपनी कुकिंग से सबका दिल जीत रही हैं। लेकिन हाल ही उन्होंने अपने स्ट्रगल के साथ-साथ मां की कुर्बानी की कहानी सुनाई, जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया। फैंस ने भी एक्ट्रेस की मां की तारीफ की, और हौसले को सलाम किया। अर्चना ने बताया कि पापा उनकी एक्टिंग के खिलाफ थे। ऐसे में मां ने अपने गहने बेचकर पैसों की व्यवस्था की, और उन्हें मुंबई भेजा था।