टॉर-10 की लिस्ट में ये टीवी शोज, 'सिलेब्रिटी मास्टरशेफ' समेत ये 3 शोज बाहर
'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' इस बार पांचवे नंबर पर है। अन्य शोज जो टॉप-10 की लिस्ट में इस हफ्ते शामिल हुए हैं, वो हैं- 'लक्ष्मी का सफर', 'जादू तेरी नजर', 'झनक', 'मंगल लक्ष्मी' और 'शिव शक्ति तप त्याग तांडव'। जबकि 'गुम है किसी के प्यार में' इस बार 11वें स्थान पर खिसक गया है। वहीं हैरानी की बात है कि इस बार न तो 'सिलेब्रिटी मास्टरशेफ' और ना ही 'लाफ्टर शेफ्स 2' टॉप-10 में जगह बना पाए हैं।