ताल से ताल मिला... बस आप भी यही गाना गुनगुनाने वाले हैं कुछ देर बाद। जी हां, इस गाने पर सौंदर्या शर्मा ने शानदार डांस वीडियो जो शेयर किया है। उनका ये डांस आपको भी काफी अट्रैक्ट करने वाला है। आप भी उनके फैंस की तरह उनके डांस वीडियो को बार बार देखने पर मजबूर हो जाएंगे। सफेद सूट में वह जिस तरह इंडियन डांस करती दिख रही हैं, हर किसी का ध्यान चुरा रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं सौंदर्या शर्मा का लेटेस्ट डांस वीडियो।
Soundarya Sharma ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो किया। जिसमें वह ट्रांसपेरेंट सफेद सूट पहने नजर आ रही हैं। मालूम पड़ता है कि वह डांस प्रैक्टिस कर रही हैं। इस वीडियो में वह 'ताल से ताल मिला' गाने पर झूमती दिख रही हैं।
सौंदर्या शर्मा की दोस्त निमृत भी हुईं कायल
सौंदर्या शर्मा के डांस को देख बिग बॉस 16 में उनकी को-कंटेस्टेंट रही निमृत कौर का रिएक्शन भी सामने आया। उन्होंने भी उनकी तारीफ की। निमृत के अलावा सौंदर्या के तमाम फैंस ने भी जमकर एक्ट्रेस की तारीफ की। एक ने लिखा, अति सुंदर सौंदर्या जी। तो वहीं एक अन्य फैन ने लिखा- मन कर रहा है बस देखता ही रहूं।
सौंदर्या शर्मा की पढ़ाई लिखाई
अक्सर लोग ये सवाल सौंदर्या को लेकर खूब सर्च करते हैं कि क्या वह डॉक्टर हैं। तो बता दें एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने डेंटिस्ट की पढ़ाई की हुई है। वह डॉक्टरी की पढ़ाई के अलावा क्लासिकल सिंगर भी हैं।
सौंदर्या शर्मा का करियर
करियर की बात करें तो साल 2017 में सौंदर्या शर्मा को अनुपम खेर की 'रांची डायरीज' से ब्रेक मिला था। इसके बाद वह अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' में भी नजर आईं। 'बिग बॉस 16' की जर्नी की बात करें तो वह 9वें नंबर पर रही थीं।