घूम जाएगा दिमाग, भूल जाएंगे दिल-विल प्यार-व्यार! 'फिर आई हसीन दिलरुबा' से पहले OTT पर देखिए ये टॉप-5 फिल्में
Updated on
06-08-2024 05:53 PM
ओटीटी ने हमारा राबता दुनियाभर के बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज से करवाया है। एक ओर जहां सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ कम हो रही हैं, वहीं OTT पर रोमांस से लेकर थ्रिलर तक पर बनी सीरीज और फिल्में टॉप ट्रेंड में हैं। आगामी 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर से हसीन दिलरुबा की एंट्री हो रही है। तापसी पन्नू और विक्रांस मैसी स्टारर 'फिर आई हसीन दिलरुबा' स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इस सीक्वल फिल्म में हर्षवर्धन राणे की जगह सनी कौशल हैं। रानी और रिशू की अनूठी प्रेम कहानी में इस बार जिमी शेरगिल भी दखल देंगे। एक ओर जहां हर कोई 2021 में रिलीज 'हसीन दिलरुबा' के सीक्वल के लिए बेताब है, वहीं हम आपको आज ऐसी ही सस्पेंस भरपूर पांच रोमांटिक-थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी होश उड़ा देती। आप इन्हें OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं-