असित मोदी ने बताया क्यों गुरुचरण सिंह ने छोड़ा था TMKOC, एक्टर ने मेकर्स पर पेमेंट रोकने का लगाया था आरोप
Updated on
11-01-2025 01:14 PM
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगा है। हालांकि असित मोदी ने इन आरोपों का खंडन किया है। अब एक बार फिर ऐसा ही मुद्दा फिर उठा, जब गुरुचरण सिंह ने असित मोदी पर पेमेंट रोकने का आरोप लगाया था। एक्टर फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, प्रोड्यूसर ने रिएक्ट किया है।