वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' अगले हफ्ते 17 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म से उनके भतीजे अमन और रवीना की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। फिल्म में इनके अलावा डायना पेंटी और मोहित मलिक भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही है जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी होंगी।