बिग बॉस 16 के विनर एसी स्टैन का जलवा लगातार कायम है। पॉपुलैरिटी के मामले में स्टैन का जवाब नहीं है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम लाइव पर शाहरुख खान का रिकॉर्ड तोड़ा था। जहां उन्हें इंस्टाग्राम लाइव पर देखने के लिए लाखों लोग जुटे। अब एमसी स्टैन ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। इस बार तो उन्होंने एआर रहमान, नेहा कक्कड़ से लेकर अरिजीत सिंह को पछाड़ दिया है और नंबर 1 पॉपुलर इंडियन म्यूजिशियन बन गए हैं। जी हां, ये हम नहीं बल्कि रिपोर्ट्स का दावा है। आइए बताते हैं कैसे स्टैन ने इस बार फिर से झंडे गाड़े हैं।गूगल ट्रेंड्स की एक रिपोर्ट में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े म्यूजिशियन के बारे में बताया गया। इंडियन के बड़े फिल्म संगीतकार, सिंगर और कंपोजर के साथ स्टैन की तुलना की गई। इस ग्राफ में स्टैन का जलवा बरकरार है। वह बड़े बड़े दिग्गजों को टक्कर दे रहे हैं। पिछले एक साल का ग्राफ देखें तो वह टॉप पर नजर आते हैं। अरिजीत सिंह और स्टैन को लेकर गूगल पर लोगों की बराबर रुचि है।कई रिपोर्ट्स ने गूगल ट्रेंड्स सर्च के हिसाब से पॉपुलर म्यूजिशियन के बारे में पड़ताल की। जब आप गूगल ट्रेंड में रैपर एमसी स्टैन, नेहा कक्कड़, अरिजीत सिंह और एआर रहमान के बारे में सर्च करते हैं तो यहां स्टैन बाजी मारते हैं। ग्राफ में स्टैन और अरिजीत 12-12 तो नेहा कक्कड़ 8 और एआर रहमान 4 अकों के साथ नजर आ रहे हैं।
इन सर्च को अगर आप ज्यादा गहराई से देखेंगे तो आप पाएंगे कि स्टैन (MC Stan) को ही ज्यादा सर्च किया गया है। महाराष्ट्र, दमन, गोवा से लेकर तमाम जगह स्टैन का पलड़ा भारी नंबर के साथ भारी है।
कपिल शर्मा शो में एमसी स्टैन
जल्द ही स्टैन द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma) में भी नजर आने वाले हैं। सेट से उनका वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह रेड सूटबूट में द कपिल शर्मा शो (MC Stan in Kapil Sharma Show) में रैप करते नजर आ रहे हैं। खुद कपिल भी उनके रैप पर थिरकने पर मजबूर हो गए।