'शक्तिमान' को मिल गई उसकी हीरोइन, फिल्म में रणवीर सिंह के साथ होंगी नशीले नैनों वालीं वामिका गब्बी
Updated on
13-01-2025 05:34 PM
टीवी की दुनिया में धूम मचाने वाले सुपरहीरो 'शक्तिमान' पर फिल्म की लंबे समय से चर्चा है। फिल्म में लीड रोल में रणवीर सिंह होंगे, यह खबर भी सुर्खियों में रही है। हालांकि, मुकेश खन्ना इसको लेकर कई बार नाराजगी जता चुके हैं। अब नई खबर यह है रणवीर सिंह की सुपरहीरो फिल्म को उसकी हीरोइन मिल गई है। नशीले नैनों से दिलों पर घायल करने वाली वामिका गब्बी को इस रोल का ऑफर मिला है।