रिपोर्टर बनीं यामी गौतम क्या सुलझा पाएंगी गुमशुदगी की गुत्थी? 'लॉस्ट' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
Updated on
01-02-2023 09:30 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म लॉस्ट का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यामी गौतम एक बार फिर फिल्म की लीड रोल में हैं और वह इस बार रिपोर्टर के किरदार को निभाती नजर आती हैं। यामी गौतम पिछली बार ए थर्सडे फिल्म के जरिए नजर आई थीं जो कि सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी और एक बार फिर वह ओटीटी के लिए ही लॉस्ट लेकर आई हैं। आइए दिखाते हैं हालिया रिलीज हुआ ये लॉस्ट का ट्रेलर।2 मिनट 19 सेकेंड के ट्रेलर की शुरुआत गुमशुदगी जैसे अहम विषय से होती है कि कैसे रोजाना गुमशुदगी के मामले देखने को मिलते हैं। ऐसे में यामी गौतम (Yami Gautam) एक रिपोर्टर के किरदार में है जो एक अहम केस के चलते जुटी हुई हैं जहां एक ईशान नाम का लड़का गायब हो गया है। ये केस कैसे राजनीतिक और अन्य कारणों की वजह से तूल पकड़ता है। अब वह Lost ट्रेलर में यामी गौतम के अलावा पकंज कपूर जैसे तमाम स्टार्स भी नजर आते हैं। लॉस्ट कब होगी रिलीज
यामी गौतम की लॉस्ट 16 फरवरी 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। इस सीरीज में पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील और तुषार पांडे जैसे कई स्टार्स नजर आएंगे। लॉस्ट इससे पहले तब चर्चा में आई थी जब इसे 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल गोवा में दिखाया गया था।