वर्ल्ड अर्थ डे: धरती के रखवाले ये बॉलीवुड वाले, किसी को मिट्टी से मोहब्बत तो किसी को भाए कुदरत की सोहबत
Updated on
22-04-2025 01:57 PM
दुनिया भर में 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे इसलिए मनाया जाता है कि जमीन, पर्यावरण सरंक्षण, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। 'अवर पावर अवर प्लेनेट' की थीम पर मनाए जाने वाले इस दिन पर जहां आम लोग पौधे लगाकर अपना योगदान देते हैं, वहीं बॉलिवुड के ऐसे कई जाने -माने सेलेब्स हैं, जो लगातार अपनी धरती और एनवायरमेंट से जुड़कर इन्हें अपनी छोटी-बड़ी कोशिशों से सींचने पर लगे हुए हैं। फार्मिंग, गार्डनिंग और खेतबाड़ी करने वाले सेलेब्स की फेहरिस्त अच्छी -खासी है, तो कई ऐसे स्टार्स भी हैं, जो इन मुद्दों पर जागरूकता फैलाने में लगे हैं। वर्ल्ड अर्थ डे के मौके पर हमने की पड़ताल।