कार्तिक आर्यन बनेंगे इच्छाधारी नागराज! 'नागजिला' का फर्स्ट लुक रिलीज, नागलोक का पहला कांड, फन फैलाने आ रहे हैं
Updated on
22-04-2025 01:59 PM
कार्तिक आर्यन अब नागराज बनने वाले हैं। यकीनन उनकी इस अगली फिल्म की झलक देखकर आपको कॉमिक बुक के फेमस किरदार नागराज की याद आ रही होगी। करण जौहर ने एक नई फिल्म की घोषणा की है, जो धर्मा प्रोडक्शन की आम फिल्मों से काफी अलग नजर आ रही है। फिल्म का नाम है 'नागजिला', जिसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है।