शाहरुख खान की अगली फिल्म सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 'किंग'
शाहरुख खान और फराह खान इससे पहले 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में साथ काम कर चुके हैं। अगर ये सीक्वल बनती है तो ये साथ में उनकी चौथी फिल्म होगी। वहीं शाहरुख खान की अगली फिल्म सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 'किंग' है जो साल 2026 में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म, 'पठान 2' में भी होंगे जिसकी कहानी पर अभी काम चल रहा है।