'मेरी कब्र पर भी आओगे?- गुस्साईं राखी सावंत के निकले आंसू, हाल देख राहुल वैद्य ने किया रिएक्ट
Updated on
25-01-2023 05:37 PM
राखी सावंत को जब भी पपाराजी स्पॉट करते हैं तो वह खुशी से मिलती हैं और अपना सुख-दुख सब बताती हैं। लेकिन इस समय वह बहुत ही बुरे दौर से गुजर रही हैं। एक तरफ राखी की मां अस्पताल में हैं और कैंसर से जूझ रही हैं, वहीं दूसरी ओर शर्लिन चोपड़ा की शिकायत के बाद उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही हैं। वहीं कुछ दिन पहले आदिल दुर्रानी के साथ उनकी शादी पर काफी बवाल मचा। ऐसे हालातों के बीच जब पपाराजी ने राखी को स्पॉट किया तो वह उनसे बात करने पहुंच गए। लेकिन राखी नाराज हो गईं और फिर रो पड़ीं।