क्या 'बिग बॉस OTT 3' से बाहर होने के बाद फिर से वड़ा पाव बेचेंगी चंद्रिका दीक्षित? मिला ये जवाब
Updated on
16-07-2024 04:32 PM
'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित 'बिग बॉस OTT 3' से बेघर हो गई हैं। शो में उनका सफर उंचाइयों को भले ना छू पाया हो, लेकिन वह विशाल पांडे और शिवानी कुमारी के कारण खूब सुर्खियों में भी रही हैं। दिल्ली की वायरल 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका की इमेज विवादों में रही है। सोशल मीडिया पर आज भी उनके झगड़ों और सड़क पर रोने के वीडियोज वायरल हैं। अब शो से बाहर आने के बाद उनका कहना है कि उन्होंने 'बिग बॉस OTT 3' के मंच पर खुद को साबित करने की कोशिश की है और खुद को विनर समझती हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या शो से बाहर आने के बाद भी वह वड़ा पाव बेचेंगी? चंद्रिका ने इसका जवाब दिया है।