कैप्शन का 'शेरशाह' से कनेक्शन
अब आपको बताते हैं कि सिड और कियारा के वेडिंग पोस्ट के कैप्शन का 'शेरशाह' मूवी से क्या कनेक्शन है! दरअसल, इस फिल्म में सिड से कियारा एक डायलॉग बोलती हैं, 'अब तेरी परमानेंट बुकिंग हो गई। अब तू तो गया।' दरअसल, इस सीन में सिद्धार्थ और कियारा के रिश्ते की शुरुआत होती है। ठीक इसी तरह रियल लाइफ में भी इनके रिश्ते की नई शुरुआत हुई है। ये फिल्म इसलिए भी दोनों की जिंदगी में बहुत मायने रखती है, क्योंकि साल 2021 में इसी फिल्म के सेट पर इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे थे और अब दोनों ने अपनी मोहब्बत को शादी की मंजिल तक पहुंचा दिया है।
शादी के बाद क्या-क्या हैं प्लान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद 8 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर से सीधे दिल्ली रवाना होंगे। कियारा अपनी ससुराल जाएंगी और 9 फरवरी को वहां पर रिसेप्शन पार्टी होगी। इसके बाद वे मुंबई जाएंगे और 12 फरवरी को वहां पर बॉलीवुड सेलेब्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे।
हनीमून के लिए जाएंगे रोम!
ये भी बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा हनीमून के लिए रोम जा सकते हैं, क्योंकि ये दोनों का फेवरेट डेस्टिनेशन है। इस लोकेशन को कियारा ने अपने कलीरे के डिजाइन में भी शामिल किया है।