सिद्धार्थ-कियारा ने क्यों लिखा 'अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है'? हनीमून पर यहां जाएंगे 'माही और रांझा'

Updated on 08-02-2023 06:53 PM
बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने सात जन्मों के लिए एक-दूसरे को अपना हमसफर चुन लिया है। इन्होंने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने सोशल मीडिया पर पहली झलक शेयर की और कैप्शन में लिखा - 'अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है...'। इनकी प्यारी और खूबसूरत फोटोज पर फैंस मर मिटे, लेकिन लोगों का ध्यान कैप्शन पर भी गया कि इन्होंने ये क्यों लिखा? तो आपको बता दें कि इसका कनेक्शन 'शेरशाह' मूवी से है। वही फिल्म, जहां दोनों की रियल लाइफ लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी।

कियारा और सिद्धार्थ का वेडिंग पोस्ट

सबके पहले आपको दिखाते हैं Kiara Advani और Sidharth Malhotra का शादी वाला पोस्ट। किसी में दोनों मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं तो किसी में कियारा को अपनी दुल्हनिया बनाने के बाद सिड उन्हें Kiss करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने कैप्शन में लिखा- अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है। आगे की जर्नी लिए आपका प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं।'

कैप्शन का 'शेरशाह' से कनेक्शन

अब आपको बताते हैं कि सिड और कियारा के वेडिंग पोस्ट के कैप्शन का 'शेरशाह' मूवी से क्या कनेक्शन है! दरअसल, इस फिल्म में सिड से कियारा एक डायलॉग बोलती हैं, 'अब तेरी परमानेंट बुकिंग हो गई। अब तू तो गया।' दरअसल, इस सीन में सिद्धार्थ और कियारा के रिश्ते की शुरुआत होती है। ठीक इसी तरह रियल लाइफ में भी इनके रिश्ते की नई शुरुआत हुई है। ये फिल्म इसलिए भी दोनों की जिंदगी में बहुत मायने रखती है, क्योंकि साल 2021 में इसी फिल्म के सेट पर इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे थे और अब दोनों ने अपनी मोहब्बत को शादी की मंजिल तक पहुंचा दिया है।

शादी के बाद क्या-क्या हैं प्लान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद 8 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर से सीधे दिल्ली रवाना होंगे। कियारा अपनी ससुराल जाएंगी और 9 फरवरी को वहां पर रिसेप्शन पार्टी होगी। इसके बाद वे मुंबई जाएंगे और 12 फरवरी को वहां पर बॉलीवुड सेलेब्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे।

हनीमून के लिए जाएंगे रोम!

ये भी बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा हनीमून के लिए रोम जा सकते हैं, क्योंकि ये दोनों का फेवरेट डेस्टिनेशन है। इस लोकेशन को कियारा ने अपने कलीरे के डिजाइन में भी शामिल किया है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
 11 January 2025
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
 11 January 2025
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
 11 January 2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
Advt.