आमिर खान के घर अचानक क्यों पहुंचे सलमान? झगड़े के 7 साल बाद क्या फिर जगा 'अमर-प्रेम'?
Updated on
25-01-2023 05:38 PM
सलमान खान और आमिर खान के बीच पिछले कुछ साल से 'कोल्ड वॉर' चल रही है। दोनों के बीच उस समय टकराव पैदा हो गया था जब 2016 में उनकी फिल्में 'दंगल' और 'सुल्तान' रिलीज हुई थीं। भले ही सलमान ने बाद में यह कहा कि उनके और आमिर के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ। लेकिन तब से सलमान और आमिर न तो कभी साथ दिखे और न ही एक-दूसरे के बारे में बात तक की। ऐसे में जब बीती रात यानी 24 जनवरी को सलमान को आमिर के घर जाते हुए देखा गया तो लोग हैरान रह गए। फैंस खुशी मना रहे थे पर सबके मन में यही सवाल था कि आखिर सलमान, आमिर के घर क्यों गए?