बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का सोशल मीडिया पर ट्रेंड होना या फिर उनका कोई वीडियो या फोटो वायरल होना, बहुत आम बात है। वो उन एक्टर्स में शुमार हैं, जिनकी देशभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जिनका अपना एक अलग स्वैग है और इसी स्वैग पर लाखों-करोड़ों लोग मरते हैं। सलमान कभी अपनी फिल्मों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं तो कभी किसी इवेंट में शामिल होने की वजह से। अभी की बात करें तो गुरुवार की सुबह से ही ट्विटर पर Actor- Salman Khan ट्रेंड हो रहा है। आइये आपको बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है।जानिए क्यों सलमान खान हो रहे हैं ट्रेंड
दरअसल, एक यूजर ने ट्वीट किया। इसमें ऑलटाइम फेवरेट एक्टर, फुटबॉलर, क्रिकेटर, आईपीएल टीम... ऐसे ही कई चीजों का जिक्र था। उसने ऑलटाइम फेवरेट एक्टर में सलमान खान का नाम लिखा। बस फिर क्या था, सलमान खान के फैंस एक्टिव हो गए और उन्होंने भी ये बताना शुरू कर दिया कि वो सलमान के कितने बड़े फैन हैं। इसके साथ ही इस ट्विटर ट्रेंड में और भी तरह के रिएक्शन हैं। सलमान के फैंस अपने सुपरस्टार से कितना प्यार करते हैं, इसका दमखम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखा रहे हैं। आइये आपको दिखाते हैं ऐसे ही 10 ट्वीट।ट्विटर पर Actor- Salman Khan टैग पर अब तक 1592 ट्वीट किए जा चुके हैं।
इन फिल्मों में नजर आएं भाईजान
खैर। ट्विटर पर ये जो चल रहा है, उसके अलावा सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास 'टाइगर 3' भी है, जिसका फैंस बेसब्र होकर इंतजार कर रहे हैं।