कौन उठाएगा सूटकेस, किसके हाथ लगेगी ट्राफी और सलमान पकड़ेंगे किसका हाथ? आज ही सब जान लीजिए

Updated on 11-02-2023 07:41 PM
'बिग बॉस 16' अपना विनर पाने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिनाले इस रविवार, 12 फरवरी को होने वाला है और यह शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगा। आमतौर पर रियलिटी शो के फिनाले का प्रीमियर रात 9 बजे से होता है। इस बार बहुत सारे मेहमानों के आने की उम्मीद है और कई सारे मजेदार परफॉर्मेंसेस भी होने वाले हैं। शो में फिलहाल टॉप 5 फाइनलिस्ट - प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और अर्चना गौतम हैं। जहां 'बिग बॉस' के फैंस फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे फैंस भी हैं, जो सालों से शो को देखकर अपना खुद का हिसाब-किताब फिक्स कर लेते हैं और उन्हें पता चल जाता है कि कौन होगा विनर? इन सबके लिए हमने एक प्रेडिक्शन तैयार किया है जो जरूरी नहीं कि सही हो जाए लेकिन काफी लेखा-जोखा के साथ बनाया है।

घर की बत्तियां कौन करेगा बंद!

इस बार भी कुछ ऐसा ही है। शो को देखने वाले इसके बारे में हर जानकारी रखते हैं और उन्हें कहीं न कहीं अंदाजा लग जाता है कि कौन जीतने वाला है। इसी के साथ बिग बॉस में बस विनर पर ही नजरें नहीं टिकी होती हैं बल्कि साथ ही इसमें कई लोग होते हैं, जो ऑडियंस का ध्यान खींचते हैं। इनमें से एक वो भी होता है जिसे ग्रैंड फिनाले के दिन कुछ पैसे ऑफर किए जाते हैं कि या तो वो ट्रॉफी के लिए खुद को खड़ा रखे या फिर इस रेस से बाहर होकर पैसे उठाए और चलता बने। इस बार भी शो में टॉप 5 हैं और कोई न कोई ऐसा जरूर होगा, जो ये पहले से सोचकर बैठा है।

किसके हाथ लगेगा पैसों से भरा सूटकेस!

अगर फिनाले के दिन पैसों से भरा सूटकेस उठाने की बात करें, तो ये अर्चना गौतम (Archana Gautam) हो सकती हैं। अर्चना को कई बार शो में ये कहते हुए सुना गया है कि फिनाले के दिन उनकी नजर पैसों पर रहने वाली है। इससे उनके एक प्वॉइंट ऑफ व्यू का पता चलता है। जहां कोई भी इस बारे में बात तक करता नहीं दिखा, वहीं अर्चना ने पैसे उठाकर जाने की बात कह दी। अगर उनके पास ये ऑप्शन आता है, तो वो पैसों से भरा बैग उठाकर चलती बनेंगी।

कौन अंत में सलमान के अगल-बगल होगा खड़ा?

इसके अलावा, सबसे मुश्किल घड़ी तो तब आती है, जब अंतिम पलों में सलमान खान (Salman Khan) उन दो लोगों का हाथ पकड़कर खड़े होते हैं, जो शो जीतने वाले होते हैं, यानी कि वो दो लोग जो घर की लाइट्स ऑफ करके बिल्कुल अंत में निकलेंगे और सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करेंगे। उसके बाद जान लगभग हलख तक अटकी रहती है क्योंकि चंद मिनटों में किसी एक का नाम गूंजने वाला होता है। इस बार भी जाहिर तौर पर ये होगा ही। मेरा मानना है कि वो अंतिम दो लोग होंगे शिव (Shiv Thakare) और प्रियंका (Priyanka Chahar Choudhary)। शुरू से अब तक दोनों की जर्नी को देखते हुए ये साफ लग रहा है कि दोनों में जीतने की चाहत उन्हें उस मुकाम तक जरूर ले जाएगी। सलमान खान के अगल-बगल शिव और प्रियंका के खड़े होने की ज्यादा उम्मीद है।

शालीन और स्टैन क्यों नहीं?

इसके साथ ही, दो और कंटेस्टेंट्स हैं जो फिनाले में हैं और वो भी जीतने की रेस में हैं। वो हैं शालीन और स्टैन (MC Stan)। दोनों ही अब तक शो में अच्छा कर रहे हैं और जाहिर तौर पर उनके फैंस भी उन्हें खूब सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन अगर तुलना की जाए, तो शालीन और स्टैन के मुकाबले बाकी तीन लोगों में दिल और जान लगाकर जीतने की लहर अलग ही है। इन सबको देखते हुए ये 'बिग बॉस 16' के ग्रैंड फिनाले से एक दिन पहले का प्रेडिक्शन शायद सही हो सकता है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
 11 January 2025
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
 11 January 2025
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
 11 January 2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
Advt.