कंगना रनौत ने पिछले साल रिएलिटी शो 'लॉक अप' को होस्ट किया था और ये शो दर्शकों के बीच हिट रहा था। अब ये शो एक बार फिर सो अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है। बताया जा रहा है कि 'Lock Upp season 2' के लिए कई सारे सिलेब्रिटीज़ को अप्रोच किया गया है। बता दें कि इस शो के पहले सीजन के विनर रहे थे मुनव्वर फारूकी। आइए जानते हैं इस शो के सीजन 2 के बारे में सबकुछ यहां।इस बार कौन होंगे जेलर्स
जहां 'लॉक अप 1' में करण कुंद्रा जेलर रहे थे वहीं खबर है कि इस बार सेकंड जेलर के तौर पर रुबीना दिलैक नजर आ सकती हैं। हालांकि इसे लेकर फिलहाल कन्फर्म कुछ भी नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि दो स्टार्स जेलर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।'लॉक अप 2' के कंटेस्टेंट्स
रिएलिटी शो 'लॉक अप 2' के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन इस शो के लिए कई सिलेब्रिटीज के नाम घूम रहे हैं। इस शो में शामिल होने को लेकर जिन कंटेस्टेंट्स के नाम की जबरदस्त चर्चा है, उनमें उमर रियाज, दिव्या अग्रवाल, सौंदर्या शर्मा, यूट्यूबर एमीवे बंटाई जैसे नाम शामिल हैं।शो होस्ट कौन
पिछला सीजन कंगना रनौत ने होस्ट किया था और लोगों ने उन्हें होस्ट के तौर पर काफी पसंद किया। उम्मीज जताई जा रही है कि इस साल भी कंगना ही इस शो को होस्ट करने जा रही हैं।
कब आ रहा है शो
Lock Upp season 2 के प्रीमियर डेट की बात करें तो बताया जा रहा है कि ये शो मार्च के अंत तक आ सकता है। हालांकि, प्रीमियर डेट को लेकर अभी तक कोई कन्फर्म डेट की जानकारी नहीं है।
कहां देख सकेंगे Lock Upp season 2
कंगना रनौत के होस्ट वाले इस शो के सीजन 1 को ओटीटी पर टेलिकास्ट किया गया था। कहा जा रहा है कि सेकंड सीजन संबवत: टीवी पर टेलिकास्ट होगा। हालांकि, कहा ये भी जा रहा है कि टीवी के अलावा ये ओटीटी पर भी उपलब्ध होगा।