कौन हैं गोल्ड स्मगलिंग में अरेस्ट रान्या राव के पति जतिन हुक्केरी? आर्किटेक्ट का भारत और लंदन में फैला बिजनेस
Updated on
06-03-2025 06:00 PM
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को हाल ही बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एक्ट्रेस के पास से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था। इस मामले में एक्ट्रेस के पति जतिन हुक्केरी भी जांच के दायरे में हैं। पुलिस का कहना है कि जतिन भी रान्या राव के साथ अकसर ही दुबई जाते रहते थे। रान्या ने दुबई से ही गोल्ड की स्मगलिंग की।