एस.एस. राजामौली निर्देशित फिल्म 'RRR' ने इस वक्त इंटरनैशनल लेवल पर चर्चा में है। फिल्म के सॉन्ग 'नाटू नाटू' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए नवाजा जा चुका है। यह पल इंडियन सिनेमा के लिए बहुत ही गर्व की बात है। अमेरिका में आयोजित 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में जहां फिल्म ने गाने की कैटिगरी में जीत हासिल की है वहीं एक और कैटिगरी है जहां RRR कॉम्पिटिशन में पिछड़कर रह गई।
इस कैटिगरी में हार गई फिल्म RRR
बता दें कि 'RRR' के 'नाटू नाटू' गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के अलावा एक और खास कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था। इसके अलावा इस फिल्म को 'best picture-non English' कैटिगरी में भी नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, इस कैटिगरी में फिल्म को जीत हासिल नहीं हो पाई। यह फिल्म अर्जेंटीना की हिस्टॉरिकल ड्रामा फिल्म Argentina, 1985 से हार गई।शानदार है यह अर्जेंटीना की हिस्टॉरिकल ड्रामा फिल्म
इस कैटिगरी की घोषणा बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग से थोड़ी ही देर पहले हुई थी। बता दें कि 'Argentina, 1985'का निर्देशन Santiago Mitre ने किया था। इस फिल्म की कहानी भी खुद मित्रे और Mariano Llinás ने लिखी है। यह फिल्म 79th Venice International Film Festival में दिखाई गई और 95वां अकैडमी अवॉर्ड्स में भी एंट्री मिली। National Board of Review की तरफ से इस फिल्म को टॉप 5 बेस्ट इंटरनैशनल फिल्म्स 2022 में भी चुनी गई। फिल्म की कहानी रियल इवेंट पर बेस्ड है जो अर्जेंटीना की राजनीति से जुड़ी है।
ये सारी फिल्में भी थीं रेस में
बता दें कि 'best picture-non English'कैटिगरी की रेस में इन दोनों फिल्मों के अलावा कोरियन रोमांटिक मिस्ट्री फिल्म Decision To Leave, जर्मन एंटी वार ड्रामा All Quiet on the Western Front, फ्रेंच डच coming-of-age ड्रामा फिल्मों के नाम शामिल हैं।