'ऐसी क्या मजबूरी थी सर?', अमिताभ बच्चन ने केआरके के नए गाने को लेकर किया ये पोस्ट, देखकर उछल पड़े हैं लोग
Updated on
16-07-2024 04:29 PM
अमिताभ बच्चन ने आज मंगलवार को एक पोस्ट किया, जिसमें कमाल आर खान के नए गाने 'मेरे साथिया' का पोस्टर दिख रहा है। अमिताभ ने इस पोस्टर को शेयर कर मेकर्स को शुभकामनाएं दी हैं। हालांकि, अमिताभ के इस पोस्ट को देखकर लोग चौंक गए हैं। लोग इस पोस्ट को देखकर हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि अमिताभ को केआरके का गाना प्रमोट करना पड़ रहा है।अमिताभ ने टीम को बधाई देते हुए अपने इस पोस्ट में लिखा है, 'टी-सीरीज़ का गाना मेरे साथिया लॉन्च हुआ, जिसे अंकित तिवारी ने गाया है और डीजे शेज़वुड ने कम्पोज किया है। कलाकार केआरके, रक्षिका शर्मा और कीया शर्मा हैं। देखें और इंजॉय करें।''सर परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन के खिलाफ है ये'
यकीन मानिए, इस गाने को लेकर किसी ने कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया है बल्कि हर कोई यही जानना चाह रहा कि अमिताभ ने ऐसा क्यों किया। एक यूजर ने लिखा- क्या मजबूरी है सर, इस गाने को लेकर? वहीं दूसरे ने लिखा है- इस डबल ढोलकी का प्रमोशन, ऐसी भी क्या मजबूरी हो गई? वहीं काफी लोगों ने अंदेशा जताया है कि कहीं अमिताभ का अकाउंट तो हैक नहीं हो गया। कुछ लोगों ने उन्हें फौरन पासवर्ड बदलने की सलाह दे दी है। एक ने कहा, 'सर परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन के खिलाफ है ये।'