वेब सीरीज रिव्‍यू: ट्रायल बाय फायर

Updated on 16-01-2023 07:42 PM
उपहार सिनेमा अग्‍न‍िकांड, भारतीय इतिहास की एक ऐसी त्रासदी है, जिसका दर्द आज भी 162 लोगों के परिवार वाले झेल रहे हैं। दिल्‍ली के ग्रीन पार्क इलाके में स्‍थ‍ित इस सिनेमाघर में 13 जून 1997 को आग लगी। थ‍िएटर में जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्‍म 'बॉर्डर' चल रही थी। दोपहर करीब 3 बजे का वक्‍त था। खचाखच भरा सिनेमाघर धू-धूकर जलने लगा। 59 लोगों की इस हादसे में दम घुटने से मौत हो गई, जबकि 103 लोग भगदड़ में गंभीर रूप से घायल हुए। यह सिर्फ एक त्रासदी नहीं थी, एक लंबी कानूनी लड़ाई भी थी जो इस घटना के बाद लड़ी गई। रणदीप झा और प्रशांत नायर की वेब सीरीज 'Trial By Fire' इतिहास की इसी त्रासदी और उसके बाद पीड़‍ित परिवारों की लंबी लड़ाई की दास्‍तान है। Abhay Deol और Rajshri Deshpande की दमदार एक्‍ट‍िंग इस सीरीज को बेहतरीन बना देती है।

'ट्रायल बाय फायर' की कहानी

'ट्रायल बाय फायर' सीरीज की कहानी नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति के साथ-साथ आगे बढ़ती है। नीलम और शेखर के बच्‍चे उन्नति और उज्जवल उन 59 पीड़ितों में हैं, जो दुखद उपहार अग्‍न‍ि कांड में मारे गए। यह सीरीज दर्द और शोक में डूबे एक माता-पिता की न्‍याय की लड़ाई है, जो थिएटर के क्रूर कर्मचारियों और प्रशासन के कुप्रबंधन का शिकार हुए हैं।

    'ट्रायल बाय फायर' का रिव्‍यू

    'ट्रायल बाय फायर' सीरीज को अगर एक शब्द में लिखना हो, तो वह है: आश्चर्यजनक। यह साल 1997 में उपहार सिनेमा अग्‍न‍िकांड में अपने दोनों बच्चों को खोने वाले दो माता-पिता की लड़ाई को बड़ी खूबसूरती और दमदार तरीके से दिखाती है। न्याय की बात करना जितना आसान है, उसका रास्‍ता कितना मुश्‍क‍िल है, सीरीज यही दिखाती है। बेहतरीन डायरेक्‍शन, एक्‍टर्स की दमदार एक्‍ट‍िंग 'ट्रायल बाय फायर' को एक जबरदस्‍त अनुभव बनाती है। यह शो घटना के पीछे के कारणों की पड़ताल करता है। यह एक ऐसी घटना थी जो कोर्ट के फैसले और दोषी को सजा सुनाए जाने से पहले कई साल तक सुर्खियों में रही। यह मिनी-सीरीज जरूरी देखी जानी चाहिए।
    सीरीज की शुरुआत 17 साल की उन्नति और 13 साल की उज्जवल के साथ होती है। दोनों उपहार सिनेमा में 'बॉर्डर' के फर्स्‍ट डे शो को देखने के लिए तैयार हो रहे हैं। उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी दिन है। नीलम और शेखर को जब खबर लगती है कि सिनेमाघर धू-धूकर जल रहा है तो उनकी पूरी दुनिया आंखों के सामने आग की लपटों में जलती हुई दिखती है। एक पैरेंट्स के तौर पर यह किसी के लिए भी टूटकर बिखरने वाली घटना है। दोनों तय करते हैं कि वह इस सच्‍चाई को बस यूं ही स्‍वीकार नहीं करेंगे। इसके कारणों की तह तक जाएंगे। दोष‍ियों को सजा दिलवाएंगे।

    नीलम और शेखर की लड़ाई व्‍यक्‍त‍िगत स्‍तर पर जांच से शुरू होती है। ऐसा लगता है कि जैसे इस तबाही को संभव बनाने के लिए उस दिन सब कुछ एकसाथ काम कर रहे थे। फायर ब्रिगेड की गाड़‍ियों का देर से पहुंचना, पीए सिस्टम और स्प्रिंकलर का ठीक से काम नहीं करना। सीरीज के एक महत्वपूर्ण हिस्से में नीलम और शेखर को कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए बाकी पीड़ितों के माता-पिता और परिवार वालों को एकजुट करते हुए भी दिखाया गया है।
    'ट्रायल बाय फायर' का ट्रेलर
    यह सीरीज बतौर दर्शक आप पर एक दमदार असर छोड़ती है। सीरीज में कई ऐसी स्थितियां दिखाई गई हैं, जिसके बाद आपको भी यह भरोसा होने लगता है कि ऐसा ही हुआ होगा। दिल्ली के सबसे बड़े बिल्डर 'अंसल', तब 1997 में एशिया के सबसे बड़े बिल्डरों में शामिल थे। सिस्‍टम और पहुंच वाले लोगों से लड़ने की एक परिवार के संघर्ष की यात्रा कई मौके पर इमोशनल कर देती है। उदासी और निराशा जैसे भाव कमोबेश हर एपिसोड का हिस्‍सा हैं। माता-पिता अपने बच्चों के लिए न्याय की गुहार में सुबह से रात से जुटे हुए हैं। सीरीज के अध‍िकतर सीन बड़े ही फैक्‍चुअल तरीके से रखे गए हैं।
    इस सीरीज का दिल और आत्मा, राजश्री देशपांडे यानी नीलम कृष्णमूर्ति में बसता है। उनकी परफॉर्मेंस बेहतरीन है और यह लंबे समय तक आपके साथ रहती है। एक दुख में डूबी मां के रूप में उन्‍होंने असाधारण काम किया है। उसके भीतर शोक भरा है, लेकिन फिर भी वह न्‍याय की लड़ाई का नेतृत्व करना जारी रखती है। अभय देओल सीरीज में शेखर के किरदार में दिल छू लेते हैं। वह एक बेहतरीन एक्‍टर हैं, लेकिन यह भी सच है कि लंबे समय से वह पर्दे से दूर हैं। लेकिन इस सीरीज की बदौलत वह सुर्खियों में जरूर लौटेंगे।

    अनुपम खेर और रत्ना पाठक शाह का किरदार बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन वह अपने कम स्‍क्रीन टाइम में भी आपकी रुचि बनाए रखते हैं। इनके अलावा सीरीज में वीर सिंह का किरदार निभा रहे राजेश तैलंग गजब की छाप छोड़ते हैं। सरला (किरण शर्मा), एडवोकेट कपूर (आसिफ अली बेग), और अमृता (निमिशा नायर) ने भी अपने किरदार में जान डाल दी है।

    यह सीरीज नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति की लिखी किताब पर आधारित है। मेकर्स ने उन्‍हें ही अपनी सीरीज का नायक बनाया है। सीरीज का स्क्रीनप्ले आपको थ्रिलर का एहसास देता है और यह बेहद प्रभावी है। शो के क्रिएटर्स ने छोटी-छोटी बारीक चीजों का भी पूरा ध्‍यान रखा है। कुछ अच्‍छा और दमदार देखना चाहते हैं तो 'ट्रायल बाय फायर' एक 'मस्ट-वॉच सीरीज' है।

    अन्य महत्वपुर्ण खबरें

     11 January 2025
    किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
     11 January 2025
    एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
     11 January 2025
    'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
     11 January 2025
    बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
     10 January 2025
    अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
     10 January 2025
    'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
     10 January 2025
    'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
     10 January 2025
    बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
     10 January 2025
    रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
    Advt.