इस 'फर्जी' रिपोर्ट को हम कभी नहीं मानेंगे...वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट से डिसेंट नोट हटाने पर खरगे की राज्यसभा में दो टूक

Updated on 13-02-2025 03:46 PM
नई दिल्ली : वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी की रिपोर्ट को लेकर गुरुवार को जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लोकसभा की कार्यवाही तो दोपहर 2 बजे तक स्थगित हो गई, लेकिन राज्यसभा की कार्यवाही एक बार संक्षिप्त स्थगन के बाद जारी है। जेपीसी रिपोर्ट को उच्च सदन में पेश किया गया तो विपक्ष डिसेंट नोट को उसका हिस्सा नहीं बनाने पर जबरदस्त हंगामा किया। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने तो दो टूक कह दिया कि वह इस फर्जी रिपोर्ट को नहीं मानेंगे। उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ से इस रिपोर्ट को खारिज करने का अनुरोध किया और डिसेंट नोट के साथ फिर से रिपोर्ट को पेश करने की मांग की।

नड्डा ने गैर-जिम्मेदाराना बता विपक्ष के रवैये की निंदा की

राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश होते ही विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करने लगे। सभापति ने हंगामा कर रहे सदस्यों को बार-बार समझाने की कोशिश की लेकिन तब भी हंगामा नहीं रुका तो सदन की कार्यवाही को 11 बजकर 20 मिनट तक के लिए स्थगित कर दिया। सदन की कार्यवाही जब फिर शुरू हुई तो फिर हंगामा होने लगा। इस दौरान सभापति ने सदन के नेता जेपी नड्डा को बोलने की अनुमति दी। नड्डा ने विपक्ष के रवैये को गैरजिम्मेदार बताते हुए उसकी निंदा की।

नड्डा ने कहा, 'हमें परंपराओं का ध्यान रखना चाहिए और संवैधानिक प्रावधान के तहत प्रजातांत्रिक तरीके से सदन की कार्यवाही चलानी चाहिए। मुझे दुख है कि सभापति के बार-बार अनुरोध के बाद भी हंगामा हो रहा। विपक्ष का रवैया बहुत ही गैरजिम्मेदाराना है, जितनी भी निंदा की जाए कम है।'

जब सभापति ने खरगे से कहा- आपको गुस्सा आएगा तो मुझे परेशानी होगी

इसके बाद सभापति ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे का नाम बोलने के लिए पुकारा। इस दौरान विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी था। तब सभापति धनखड़ ने विपक्ष के तीन सदस्यों का नाम लेकर कहा कि इन्होंने सदन में अव्यवस्था की और हंगामा किया। इस पर इस पर खरगे विरोध जताते रहे और बोलते रहे। इस पर सभापति धनखड़ ने खरगे से हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि आपको गुस्सा नहीं आना चाहिए, आपको गुस्सा आएगा तो मुझको परेशानी होगी।

डिसेंट नोट को हटाना निंदनीय और अलोकतांत्रिक: खरगे

खरगे ने वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट से विपक्षी सदस्यों के डिसेंट नोट को हटाने और नॉन-स्टेक होल्डर्स की राय लिए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्द कराई। उन्होंने कहा, 'हमारा एक ही विषय है जो वक्फ बोर्ड की जेपीसी की रिपोर्ट है, जिस रिपोर्ट में अनेक सदस्यों ने अपना डिसेंट नोट दिया है। वो नोट देने के बावजूद भी प्रोसिडिंग से निकालना और सिर्फ मैजॉरिटी मेंबर्स के व्यूज को सिर्फ रखना ठीक नहीं है। ये निंदनीय है। अलोकतांत्रिक हैं और प्रक्रियाओं के खिलाफ है।'

'फर्जी' रिपोर्ट को हम कभी नहीं मानेंगे: खरगे

खरगे ने आगे कहा, 'नॉन-स्टेकहोल्डर्स को, बाहर से बुला-बुलाकर उन लोगों को खड़ा करना और उनका स्टेटमेंट ले रहे हैं और इतने लोग जो विपक्ष के डिसेंट नोट दिए हैं, क्या उनमें से कोई पढ़ा लिखा नहीं है...मेरे को बड़ा ताज्जुब लग रहा है कि अगर आपको कुछ करना भी है आपको डिसेंट नोट को प्रिंट करके या अपनी रिपोर्ट में डालकर बोलना चाहिए। इसके बजाय उसे डिलीट करके अगर कोई रिपोर्ट होती है तो मैं उसकी निंदा करता हूं। ऐसे फर्जी रिपोर्ट को हम कभी नहीं मानेंगे।'

डिसेंट नोट को शामिल करके फिर पेश हो जेपीसी रिपोर्ट: खरगे

विपक्ष के नेता ने जेपीसी रिपोर्ट को डिसेंट नोट के साथ फिर से पेश किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा, 'जब प्रोसीजर फॉलो नहीं होती तो वो इस हाउस का पार्ट नहीं हो सकता। इसलिए अनुरोध है कि जो भी रिपोर्ट है और उसमें डिसेंट नोट नहीं है तो उसे वापस भेजिए...डिसेंट नोट को डालकर फिर पेश हो।...ये किसी व्यक्ति का सवाल नहीं है। जो सांसद आक्रोशित हैं, वो अपने लिए नहीं, पूरे समाज के लिए आक्रोशित हैं, जिन पर अन्याय हो रहा है, उस पर आक्रोशित हैं।'

खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ से मांग की कि वह जेपीसी रिपोर्ट को लौटा दें और उसे डिसेंट नोट के साथ फिर से पेश करवाएं। उन्होंने कहा, 'आप जेपीसी रिपोर्ट को रिफ्यूज कर सकते हैं। न जाने कितने गवर्नर ऐसा कर चुके हैं। आप डिसेंट नोट को रिपोर्ट में डलवाइए और तबतक इसे वापस भेजिए।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 April 2025
महाराष्ट्र में स्‍कूली पढ़ाई के लिए अब हिंदी अनिवार्य भाषा नहीं होगी। राज्य सरकार ने हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बनाने का निर्णय वापस ले लिया है। शिक्षा मंत्री दादाजी…
 23 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई है। इससे पूरे देश में शोक की लहर है। वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत…
 23 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हमले में दो विदेशी पर्यटकों समेत 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, प्रशासन ने अभी तक सिर्फ एक…
 23 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में महाराष्ट्र के पांच लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो की पहचान हो गई है। संतोष जगदाले के सिर, कान और पीठ…
 23 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुए इस हमले में 20…
 22 April 2025
पंजाब में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस का दावा है कि खालिस्तान समर्थक और सांसद अमृतपाल के समर्थक इसकी तैयारी कर…
 22 April 2025
वन नेशन-वन इलेक्शन पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की 22 अप्रैल को बैठक शुरू हुई। मीटिंग में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज 'नेशनल हेराल्ड की लूट' लिखा बैग लेकर पहुंची।स्वराज ने…
 22 April 2025
भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में पहली बार अध्यक्ष नियुक्त करने की तैयारी है। यह जिम्मेदारी भाजपा के किसी वरिष्ठ नेता को मिलेगी।भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने…
 22 April 2025
नए वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) आज मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शन कर रहा है। 'वक्फ बचाव अभियान' के तहत तालकटोरा स्टेडियम में…
Advt.